चंडीगढ़:कृषि कानून के मुद्दे पर NDA से अलग हो चुके शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल चंडीगढ़ पहुंचें थे. इस दौरान अकाली दल के किसान मार्च को चंडीगढ़ में घुसने नहीं दिया गया. चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर अकाली कार्यकर्ताओं ने बैरियर को तोड़ सीमा में दाखिल होने की कोशिश की. वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज किया और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में लिया गया. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है.
कई नेताओं को किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और एनके शर्मा समेत पांच नेताओं को हिरासत में लिया गया है. अकाली दल के किसान मार्च को लेकर चंडीगढ़ की पंजाब से जुड़ी सभी प्रमुख सीमाएं सील कर दी गई हैं. लगभग 2400 जवानों को सीमा पर तैनात किया गया है. मोहाली में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ की चंडीगढ़ में तैनाती की गई है, दिल्ली से चंडीगढ़ का आवागमन पूरी तरह से ठप है. जीरकपुर में जाम की स्थिति है.