हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Pranjal Dahiya की इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, फैंस बोले- मेरे दिल में उतर गया आपका डांस - प्रांजल दहिया 64 पैडी की हेली सॉन्ग

हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया इन दिनों इंस्टाग्राम पर जमकर धूम मचा रही हैं. उनकी वीडियोज को फैंस को दिवाना बना रही हैं. हाल ही में पोस्ट हई ये नई रील तो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

hariyanavi actress pranjal dahiya dance video instagram
Pranjal Dahiya की इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल

By

Published : Jun 24, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:41 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में इन दिनों तहलका मचाने वाली वाली एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) सोशल मीडिया पर भी बवाल काट रही हैं. प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अक्सर डांस रील पोस्ट करती हैं, जो अपलोड होते ही वायरल हो जाता है.

इस रील में प्रांजल दहिया 'थारी 64 पैडी की हेली' (Thari 64 pedi ki heli) गाने में ठुमके लगाते दिख रही हैं. उनकी अदाओं को देख उनके फैंस के कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ गई है. प्रांजल के फैंस उनकी पोस्ट पर गजब के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि आपके रील को देख कर महसूस हो रहा है कि कोई मेरे दिल में पहुंच गया, तो कोई खुले आम उनसे प्यार का इजहार कर रहा है.

Pranjal Dahiya की इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, देखिए वीडियो Credit: @pranjal_dahiya_

ये पढ़ें-जिसके हरियाणवी गाने ने दुनिया को बनाया दीवाना, मिलिए उस सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार से

प्रांजल दहिया की और दीप चौधरी का 'तेरे सपने' (Tere Supne) गाना भी इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में एक क्यूट लव स्टोरी को फिल्माया गया है. इस गाने को हरियाणा की डिंपल क्वीन रूचिका जांगिड ने अपनी आवाज दी है. प्रांजल दहिया और दीप चौधरी के बीच गजब की केमेस्ट्री भी देखने लायक है.

प्रांजल दहिया की वीडियो पर फैंस के कमेंट

वहीं हाल ही में प्रांजल दहिया का गाना 52 गज का दामन पर भी 1 बिलियन (Hundred Crore Views) व्यूज हो गए हैं. यूट्यूब पर इस गाने पर सबसे तेजी से इतने व्यूज आए हैं.

ये पढे़ं-सपना चौधरी के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 22 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details