चंडीगढ़: देवों के देव महादेव की उपासना के लिए सावन का महीना (Sawan Month 2021) सबसे अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि सावन में सच्ची श्रद्धा के साथ शिव पूजन से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं. सावन के महीने में हरियाली अमावस्या 2021 (Hariyali Amavasya 2021) का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. श्रावण मास को सावन का महीना भी कहते है. इस पूरे महीने ही भगवान शिव की पूजा की जाती है.
हरियाली अमावस्या 2021 (Hariyali Amavasya 2021) का पर्व पर्यावरण के महत्व को भी बताता है. इस दिन पौधा लगाना शुभ माना गया है. हरियाली अमावस्या के दिन कृषि उपकरणों की भी पूजा की जाती है. ये पर्व कृषि के महत्व को भी बताता है. श्रावण मास की अमावस्या की तिथि को हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या और श्रावणी अमावस्या के नाम से भी जानते हैं. अमावस्या की तिथि 07 अगस्त 2021 को शाम 7 बजकर 13 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि का समापन 08 अगस्त को शाम 7 बजकर 21 पर होगा.