हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस कर सकती है सत्ता परिवर्तन- हरीश रावत

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. इसी बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. रावत का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है और हरियाणा को सत्ता परिवर्तन की जरूरत है.

harish rawat no confidence motion
harish rawat no confidence motion

By

Published : Mar 9, 2021, 9:22 PM IST

चंडीगढ़:कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मटका चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हुए और किसान आंदोलन के समर्थन में नारे लगाए.

इस दौरान हरीश रावत ने पत्रकारों से भी बात की. रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार किसान विरोधी है. हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार का कुशासन चल रहा है. रावत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में अब सत्ता परिवर्तन की जरूरत है और कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है.

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है- हरीश रावत

उत्तराखंड के सियासी संकट पर क्या बोले रावत?

उत्तराखंड में सीएम के इस्तीफे के बारे में उन्होंने कहा कि साल 2016 में भाजपा ने कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की थी, ये उसी पाप का फल है कि आज भाजपा नेता उसी गड्ढे में जा गिरे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी उत्तराखंड की सत्ता में आई है तब राजनीति में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की गई.

ये भी पढे़ं-बुधवार को विधानसभा में विपक्ष लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, सरकार ने बनाई ये रणनीति

रावत बोले कि जब भाजपा साल 2002 में सत्ता में आई थी तब उत्तराखंड में भाजपा को दो मुख्यमंत्री बदलने पड़े थे, उसके बाद जब भाजपा सत्ता में आई तो भाजपा ने 5 साल में तीन मुख्यमंत्री बदले और अब 4 साल में ही भाजपा को मुख्यमंत्री बदलना पड़ गया. भाजपा उत्तराखंड में सरकार चलाने में असमर्थ है और वो लोगों पर राजनीतिक अस्थिरता थोप रही है.

ये भी पढे़ं-सरकार की अग्निपरीक्षा: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को बहुमत परीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details