हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बजट 2023: मनोहर लाल ने सदन में पेश किया हरियाणा का बजट, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी घोषणाएं - मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा

harayna budget 2023
harayna budget 2023

By

Published : Feb 23, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 2:16 PM IST

13:10 February 23

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश किया. मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि कोई नया टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा बुजुर्ग पेंशन 250 रुपये बढ़ाई गई है. जो 1 अप्रैल से लागू होगी. पहले बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलती थी जो अब बढ़कर 2750 हो जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रुप सी और डी में नई भर्ती करने का ऐलान किया है. वहीं हरियाणा में मेट्रो का विस्तार करने का भी बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अलावा एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. जानें हरियाणा बजट की बड़ी घोषणाएं.

हरियाणा पर कर्ज बढ़कर 2 लाख 85 हजार 885 करोड़ हुआ. 2022-23 में ये 2 लाख 56 हजार 265 करोड़ था.

इसके अलावा सीएम ने कहा कि हरियाणा के हर जिले में पांच से दस एकड़ भूमि को वन क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं में पेड़-पौधों को बहुत पवित्र माना गया है. तदनुसार, सीता अशोक, कृष्ण वट वृक्ष, कृष्ण कदम्ब, बड़, पीपल, नीम, शमी, देसी आम, वरुण, बेल पत्र आदि जैसे सभी पवित्र वृ़क्ष किसी न किसी क्षेत्र से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में, प्रत्येक जिले में लगभग पांच से दस एकड़ क्षेत्र के जंगल में एक स्थान पर इन वृक्षों के रोपण के माध्यम से अमृत वन विकसित करने का प्रस्तावित हैं. अगले पांच वर्षों तक उनकी देखभाल की जाएगी, जब तक कि वे उचित वन के रूप में विकसित ना हो जाएं.

13:06 February 23

सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा

हरियाणा बजट 2023

वर्ष 2022-23 के दौरान 311 किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का निर्माण और 2954 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया गया. वर्ष 2023-24 में, 5000 किलोमीटर सड़कों के सुधार का प्रस्ताव है. नाबार्ड की सहायता से 553.94 किलोमीटर लम्बी सड़कों को चौड़ा और मजबूत करने का कार्य किया जाएगा. सड़क सुरक्षा ध्यान में रखते हुए सरकार राज्य में 14 नए बाइपासों का निर्माण भी शुरू करेगी.

12:55 February 23

SYL नहर के निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये का प्रावधान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि SYL नहर के निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर SYL के निर्माण के लिये तीन बार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठकें हो गई हैं. जिनमें दो बैठकें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ली. हरियाणा सरकार अपना पानी हिस्सा लेने के SYL नहर के लिए प्रतिबद्ध है.

12:48 February 23

7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने की योजना

7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने की योजना. एकीकृत सैनिक सदन परिसर में जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय, सैनिक रेस्ट हाउस, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना क्लिनिक, कैंटीन और लिफ्ट व रैंप के साथ एक कॉमन हॉल होगा. सैनिक और अर्ध सैनिक क्षेत्र के लिए 136 करोड़ रुपये आवंटित करना प्रस्तावित, जो चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों से 14.7 प्रतिशत की वृद्धि है.

12:40 February 23

हरियाणा बजट में किस विभाग को क्या मिला?

ऊर्जा, पर्यटन और विरासत के लिए बजट.

महिला एवं बाल विकास: महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2023-24 के लिए 2047 करोड़ रुपए आवंटित किए गए, जो कि 10% की वृद्धि दर्शाता है.

श्रम: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए श्रम क्षेत्र के लिए 229 करोड़ रुपये आवंटित किया, चालू वर्ष के संसोधित अनुमानों से 48.4 प्रतिशत की वृद्धि

सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण

2023-24 में सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण के लिए 136 करोड़ रुपए आवंटित. जो कि संशोधित अनुमानों से 14.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

पर्यावरण और वन क्षेत्र: वर्ष 2023-24 के लिए पर्यावरण और वन क्षेत्र के लिए 657 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. जिसमें 29% की वृद्धि है.

उद्योग: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उद्योग क्षेत्र एवं एमएसएमई क्षेत्र को 1442 करोड़ का बजट पास, जोकि 88.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

सड़कों और राजमार्गों एवं रेलवे क्षेत्र: वर्ष 2023-24 में सड़कों और राजमार्गों एवं रेलवे क्षेत्र के लिए 5408 करोड़ का बजट पेश.

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी: जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के लिए 2023-24 में 5017 करोड़ का बजट पेश. इसमें 16 प्रतिशत की गई वृद्धि है

ऊर्जा: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऊर्जा क्षेत्र को 8283 करोड़ का बजट आवंटित. इसमें 14.9 प्रतिशत की गई वृद्धि

नागरिक उड्डयन विभाग: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नागरिक उड्डयन विभाग के लिए 4131 करोड़ का बजट आवंटित. इसमें 11.9 प्रतिशत की हुई वृद्धि हुई है.

पर्यटन और विरासत: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पर्यटन एवं विरासत क्षेत्र को 323 करोड़ रुपये आवंटित. इसमें 44% की वृद्धि है.

लोक प्रशासन: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शाशन, लोक प्रशासन क्षेत्र के लिए 13114 करोड़ रुपए आवंटित किए गए, 17% की हुई वृद्धि

परिवहन विभाग: वर्ष 2023-24 में परिवहन विभाग के लिए 4131 करोड़ किया गया बजट पेश

कृषि: वर्ष 2023-24 में कृषि एवं सम्बंध गतिविधियों के लिए 7342 करोड़ का रखा गया बजट, 5758 करोड़ था पिछला बजट

गृह: वर्ष 2023-24 के लिए 6826 करोड़ का किया गया बजट पेश, पिछले वर्ष 6444 करोड़ का था बजट.

12:31 February 23

एशियन गेम्स की तैयारी के लिए हर खिलाड़ी को ढाई लाख रुपये जारी करने की घोषणा

एशियन गेम्स की तैयारी के लिए हर खिलाड़ी को ढाई लाख रुपये जारी करने की घोषणा

कुरुक्षेत्र जिले में साइकिल वेलोड्रोम और करनाल जिले में एक वाटर स्पोर्ट्स ग्राउंड के निर्माण का प्रस्ताव

12:19 February 23

सरकारी ITI में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को वित्तीय सहायता

सरकारी ITI में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली प्रत्येक लड़की को 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है.

राज्य में हरहित स्टोर खोलना युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और इससे स्थानीय उद्यमिता के माध्यम से रोजगार और आय का स्रोत मिला है. इस उद्यम की सफलता को देखते हुए राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त 1500 नए हरहित खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

12:04 February 23

पंचकूला में विद्या समीक्षा केंद्र खोला जाएगा

हर जिले में बायोगैस प्लांट स्थापित होंगे.

अंबाला और पंचकूला में खेल छात्रावास बनेंगे

पंचकूला में विद्या समीक्षा केंद्र खोला जाएगा

तीन नए बागवानी उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किए जाएंगे

11:57 February 23

छठी से आठवीं क्लास तक कौशल शिक्षा दी जाएगी

पर्यावरण एवं वन क्षेत्र के लिए 657 करोड़ रुपये

6200 स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य

छठी से आठवीं क्लास तक कौशल शिक्षा दी जाएगी.

जिन जिलों में जिला भवन नहीं हैं, वहां जिला भवन बनाए जाएंगे.

11:55 February 23

प्रदेश में 3 नए रूट पर चलेगी मेट्रो

महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2047 करोड रुपये

उद्योग क्षेत्र के लिए 1442 करोड़ रुपये

सैनिक और असैनिक कल्याण के लिए 136 करोड़ रुपये

प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी

नए पार्क और वव्यायामशालाएं बनाई जाएगी

प्रदेश में 3 नए रूट पर चलेगी मेट्रो

ग्रुप सी और डी में 65000 भर्तियां होंगी

गांवों में आयुष वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे

11:48 February 23

गोशाला आयोग का बजट 40 से बढ़ाकर 400 करोड़

परिवहन और नागरिक उड्यन.

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में बेसहारा गौमाताओं की देखभाल और सुरक्षा हेतु वर्ष 2023-24 के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग के लिए प्रावधान बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकृत नई गौशालाओं के लिए ग्राम पंचायतों की सहमति से ग्राम पंचायत भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. गौशालाओं को गोबरधन योजना से जोड़ा जाएगा, जिसके तहत हर जिले में बायोगैस प्लांट बनाए जाने प्रस्तावित हैं.

11:42 February 23

1 हजार नई बसें चलेंगी

वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू की जाएगी- मुख्यमंत्री

हरियाणा खेल अकादमी स्थापित की जाएगी- मुख्यमंत्री

गुरुग्राम और फरीदाबाद में अत्याधुनिक वेटरनरी डिस्पेंसरी- मुख्यमंत्री

70 मोबाइल पशु चिकित्सा केंद्र खोलने का फैसला - मुख्यमंत्री

6 मॉडल जिला स्तरीय सार्वजनिक ई पुस्तकालय- मुख्यमंत्री

किलोमीटर स्कीम के तहत 1000 और बसें चलेंगी - मुख्यमंत्री

200 मिनी बसें चलाई जाएंगी - मुख्यमंत्री

11:36 February 23

हरियाणा बजट की अभी तक की बड़ी घोषणाएं

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट.

वर्ष 2023-24 के लिए 183950 करोड़ का बजट- मुख्यमंत्री

वित्त वर्ष 2023-24 में कोई नया कर नहीं लगेगा- मुख्यमंत्री

पिछले बजट से 11.6 फीसदी बढ़ोतरी की- मुख्यमंत्री

परिवहन के लिए 4131 करोड़ का बजट- मुख्यमंत्री

शहरी विकास नगर ग्राम आयोजन के लिए 6052 करोड़ का बजट- मुख्यमंत्री

उद्योग एवं वाणिज्य के लिए 386 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री

बहादुरगढ़ और कैथल में एलिवेटेड रेलवे लाइन बनाई जाएगी- मुख्यमंत्री

हिसार अंबाला महेंद्रगढ़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा

बहादुरगढ़ कैथल में एलिवेटेड रेलवे लाइन बनाई जाएगी

हिसार अंबाला महेंद्रगढ़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा

फरीदाबाद में पानीपत में सह व्यापार केंद्र बनेगा.

अगले 2 साल में 4000 नए प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे- मुख्यमंत्री

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लिए 7202 करोड़ का प्रावधान

सिंचाई एवं जल संसाधन के लिए 6598 करोड़ का बजट

जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के लिए 5017 करोड़ का बजट

पेंशन के लिए 13000 करोड़ का प्रावधान

बिजली विभाग के लिए 8274 करोड़ रुपये

7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाए जाएंगे

गुरुग्राम में 700 बिस्तर का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनेगा

7 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज बनेंगे

11:32 February 23

हरियाणा बजट में नई योजनाएं

सोनीपत मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाया जाएगा

श्रमिकों के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे

शहद व्यापार नीति तैयार की जाएगी

एसवाईएल नहर के लिए 101 करोड़ रुपये आवंटित

गुरुग्राम और फरीदाबाद में अत्याधुनिक क्लिनिक भी खोले जाएंगे

खिलाड़ियों के लिए इंश्योरेंस स्कीम का ऐलान

11:28 February 23

किस विभाग को कितना मिला?

सिंचाई एवं जल संसाधन.

गृह विभाग के लिए 6826 करोड़

बिजली विभाग के लिए 8274 करोड़

सिंचाई एवं जनसंसाधन 6598 करोड़

पेंशन के लिए 13000 करोड़

हरियाणा गौशाला आयोग के लिए चार सौ करोड़ का प्रावधान

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जाएगा

कृषि बागवानी के लिए 8316 करोड़

नागरिक उड्डयन विभाग के लिए 4131 करोड़ रुपये

पर्यटन एवं विरासत के लिए 323 करोड़ रुपये

शिक्षा खेल एवं संस्कृति के लिए 20340 करोड़

तकनीकी शिक्षा 1663 करोड़

विद्युत एवं गैर परम्परागत ऊर्जा के लिए 8274 करोड़

स्वास्थ्य चिक्तिसा शिक्षा परिवार कल्याण आआयुष के लिए 9647 करोड़

हरियाणा में 3 नए फसल उत्कृष्टता केंद्र खोले जाने का ऐलान

हरियाणा के बजट में 25000 एकड़ जमीन को जलभराव से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया

11:28 February 23

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

उद्योग क्षेत्र के लिए बजट में घोषणाएं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है. आगामी वित्त वर्ष में 20 हजार एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके.

11:22 February 23

बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. हरियाणा में पहले बुजुर्गों की पेंशन 2500 रुपये थी जो अब 1 अप्रैल से 2750 हो जाएगी. इसके सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार का 20 हजार एकड़ में प्रकृति खेती का लक्ष्य है, सीएम ने दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए 1663 करोड़ रुपये का लक्ष्य है.

11:11 February 23

नहीं लगेगा कोई नया कर

शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि कोई नया कर नहीं लगेगा. इस बार का बजट 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का है. जो पिछली बार से 11.6 फीसदी ज्यादा है. 2014 में देश की जीडीपी में 3.5% हिस्सेदारी हरियाणा की थी. जो 2022 में बढ़कर 3.86% हो गई है. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय देश की प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा है. 2023-24 में 1 लाख 09122 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां हैं. जिसमें से 75716 करोड़ रुपये का कर राजस्व और 12651 करोड़ रुपये का गैर कर राजस्व शामिल है. कर राजस्व प्राप्तिओं में जीएसटी, वैट, आबकारी एवं स्टांप शुल्क राजस्व के प्रमुख स्रोत हैं, वहीं केंद्रीय करों का हिस्सा 11164 करोड़ है. केंद्र से सहायता अनुदान 9590 करोड़ और इसके अतिरिक्त पूंजीगत प्राप्तियां 71 हजार 173 करोड़ अनुमानित हैं.

11:03 February 23

मनोहर लाल ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. इससे पहले वित्त मंत्री मनोहर लाल ने बजट को अंतिम रूप दिया. उन्होंने बजट की कॉपी पर किए हस्ताक्षर किए.

10:58 February 23

हरियाणा विधानसभा पहुंचे मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा विधानसभा पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर बाद बतौर वित्त मंत्री वो बजट पेश करेंगे. इससे पहले वित्त मंत्री मनोहर लाल ने बजट को अंतिम रूप दिया. उन्होंने बजट की कॉपी पर किए हस्ताक्षर किए.

10:21 February 23

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट कॉपी पर किया हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट कॉपी पर किया हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल थोड़ी देर में सदन में बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री मनोहर लाल ने बजट पेश करने से पहले उसे अंतिम रूप दिया. उन्होंने बजट की कॉपी पर किए हस्ताक्षर किए. सुबह 11 बजे से मनोहर लाल बजट पेश करेंगे.

09:52 February 23

हरियाणा बजट 2023

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. इस बजट से हरियाणा के सभी सेक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं. उद्योग हो या फिर शिक्षा, स्वास्थ्य हो या फिर कृषि, रोजगार हो या कर्मचारी. हर वर्ग हरियाणा सरकार से काफी आस लगाए बैठा है. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद साफ कर चुके हैं कि इस बार का बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसके लिए बकायदा 6 महीने पहले से बैठकों का दौर शुरू हुआ. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के साथ बैठक कर उनकी फीडबैक ली.

साथ ही सभी विधायकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी लिए, ताकि बजट को दुरूस्त किया जा सके. एक तरफ हरियाणा के खिलाड़ी अच्छे स्टेडियम, अच्छे कोच और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ हरियाणा के किसान फसलों पर एमएसपी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके के साथ मुआवजा प्रक्रिया को सरल बनाने और खाद बीज को वक्त पर उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं गृहणियों की मांग है कि उन्हें बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत मिले. रसोई गैस, सब्जियों, मेकअप के सामान पर उन्हें थोड़ी राहत मिले. इसी तरह प्रदेश का युवा सरकार ने रोजगार की आस लगाए बैठा है.

ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2023-24 से पहले मनोहर लाल के पिछले साल के बजट पर डालें नजर

Last Updated : Feb 23, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details