चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर-20 में गुगा माड़ी मंदिर में 108 दीपक थालियों के साथ भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अनुष्ठान किया जाएगा. वीरवार 6 अप्रैल को चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में श्री गुगा माड़ी मंदिर के परिसर में 108 दीपक थालियों से भव्य आरती और अनुष्ठान किया जा जा रहा है. इस दौरान 108 दीपक थालियों के साथ-साथ गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया जाएगा. वहीं मंदिर में 1400 लोगों का विशाल भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है.
ऐसे में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ के मंदिरों में एक अलग ही तरह का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि सेक्टर-20 में गुगा माड़ी मंदिर के परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा 250 थालियों की आरतियों को तैयार करते हुए पूजा का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की कार्यकर्ता पूजा मित्तल ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी की 32 फीट ऊंची प्रतिमा का इस मौके पर विशेष श्रृंगार किया जाएगा. ऐसे में उन्हें नए वस्त्र और विधि विधान से पूजा-अर्चना भी की जाएगी.