चंडीगढ़:हरियाणा सरकार पहले ही प्रदेश में 2 नए जिले बनाने की बात कह चुकी है. अब इसको लेकर सरकारी स्तर पर काम भी शुरू हो चुका है. जैसे कि प्रदेश में पहले से ही इस बात की चर्चा है कि हांसी और गोहाना को जिला बनाया जा सकता है. उसके बाद अब इसको लेकर मंत्री स्तर की कमेटी में चर्चा भी हुई.
गोहाना और हांसी को बनाया जा सकता है जिला
सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल भी शामिल हुए. माना जा रहा है कि इस बैठक में इन दो जिलों (गोहाना और हांसी) की रूपरेखा क्या होगी, इस बात को लेकर चर्चा हुई. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि इस बैठक में और किन-किन बातों को लेकर बातचीत हुई.
महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलने पर भी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक इन दोनों जिलों को बनाने को लेकर इस बैठक में बातचीत हुई है. जानकारी ये भी है कि महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलकर नारनौल भी किया जा सकता है, क्योंकि महेंद्रगढ़ का जिला मुख्यालय नारनौल में पड़ता है.