चंडीगढ़: तेज गर्मी के बाद अचानक से हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है. हरियाणा मौसम विभाग ने सूबे में बारिश की संभावना जताई है. हरियाणा मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम बुलेटिन जारी किया है. जिसमें 30 अप्रैल से 4 मई तक सूबे में बारिश की संभावना जताई है. 30 अप्रैल को हरियाणा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ हल्की बूंदा बांदी भी हो सकती है.
वहीं 1 मई को हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने दो मई को हरियाणा में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. जो की पांच मई तक जारी रहेगी. शनिवार से ही मौसम विभाग ने चेतावनी दे रखी थी कि हरियाणा में आने वाले दो दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. पूरा दिन बादल छाने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम में बदलाव की वजह से हरियाणा के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है.