हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब भी अलग विधानसभा भवन चाहता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं, हरियाणा को नए भवन की जरूरत- ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा की नई विधानसभा (haryana legislative assembly new building) को लेकर हरियाणा और पंजाब राज्य आमने-सामने खड़े हो गए हैं. दोनों प्रदेशों के राजनीतिक दल के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब सरकार के विरोध पर प्रतिक्रिया दी है.

gyanchand gupta on haryana legislative assembly
gyanchand gupta on haryana legislative assembly

By

Published : Jul 11, 2022, 7:37 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नए विधानसभा भवन को लेकर प्रतिक्रिया (gyanchand gupta on haryana legislative assembly) दी. सबसे पहले उन्होंने नए विधानसभा भवन के लिए चंडीगढ़ में जमीन दिए जाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में आगामी वर्षों में जनसंख्या के आधार पर विधायकों की संख्या बढ़ने वाली है. ये संख्या 115 से 125 तक हो सकती है. जिसको देखते हुए हरियाणा विधानसभा के नए भवन निर्माण की जरूरत महसूस हो रही है.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में विधानसभा का जो हिस्सा हरियाणा के पास है वो काफी कम है. इसलिए हरियाणा सरकार ने केंद्र से चंडीगढ़ में नई हरियाणा विधानसभा (haryana new legislative assembly in chandigarh) बनाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे मंजूरी मिल गई है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा भवन को लेकर दी जा रही जमीन की कीमत किस तरह से अदा की जाएगी. इसके तीन पहलू हो सकते हैं. पहले ये कि जितनी जमीन हम चंडीगढ़ से लेंगे. उतनी ही जमीन हम हरियाणा से देंगे. दूसरा ये कि जमीन को हम लीज पर भी ले सकते हैं. तीसरा ये कि जमीन की पूरी कीमत हम अदा करेंगे. ये फैसला बैठक के बाद लिया जाएगा.

पंजाब भी अलग विधानसभा भवन चाहता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं, हरियाणा को नए भवन की जरूरत- ज्ञानचंद गुप्ता

पंजाब के मुख्यमंत्री और मंत्री हरियाणा के नए विधानसभा भवन (haryana legislative assembly new building) का विरोध कर रहे हैं. इसपर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को भी नया विधान भवन बनाने के लिए जमीन दी जाएं. अगर उन्हें जरूरत है तो हमें इससे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है. ये उनका अपने राज्य के पक्ष में लिया हुआ फैसला हो सकता है. वही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह किस हक से कह रहे हैं कि हरियाणा का विधान भवन नहीं बनने देंगे ये समझ से परे है.

साल 2026 के परिसीमन के बाद हरियाणा के विधायकों की संख्या 115 से 126 हो सकती है. वहीं हरियाणा विधानसभा में सिर्फ 90 विधायकों के ही बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा 2 से 4 अतिरिक्त विधायकों को भी सदन में बैठाने की व्यवस्था नहीं है. सबसे ज्यदा परेशानी विधानसभा के चेयरमैन के स्टाफ की है. उनके पास बैठने की व्यवस्था नहीं है. विधानसभा के अंदर मंत्रियों के लिए बैठने की जगह उपलब्ध नहीं है. मीडिया का भी बहुत विस्तार हुआ है, लेकिन उनके बैठने की भी व्यवस्था नहीं है. इन सब चीजों को मद्देनजर रखते हुए अब हरियाणा को नए विधानसभा भवन की जरूरत है.- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने केंद्र को भेजा चंडीगढ़ में नई विधानसभा का प्रपोजल, जानें शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि नया विधानसभा भवन बनाकर हरियाणा चंडीगढ़ पर अपने कह को कमजोर कर देगा. इसपर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा (gyanchand gupta on bhupinder hooda) सिर्फ विपक्ष धर्म निभाने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं. वो 10 साल मुख्यमंत्री रहे. कभी भी उन्होंने संवैधानिक संस्थान को मजबूत करने के लिए सोचा ही नहीं. पहले हरियाणा के अंदर जो कानून लागू होते थे. वो पंजाब के लागू होते थे, हमने आकर इसमें बदलाव किए. मौजूदा विधानसभा भवन को लेकर उन्होंने कहा कि ये हरियाणा का हेरिटेज काम्प्लेक्स है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग मामला: सांसद रतनलाल कटारिया ने भूपेंद्र हुड्डा को दी स्टडी की नसीहत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हेरिटेज के तरीके से ही इसका संरक्षण करेंगे. इसका उपयोग किस तरह से कर सकते हैं. इस पर चर्चा करेंगे. हरियाणा कांग्रेस के कई विधायकों को जान से मारने की धमकी मिली है. इस पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों की सुरक्षा बहुत अहम है, इसको लेकर कोई भी अनदेखी हम नहीं कर सकते. हमारे 5 या 6 विधायकों को मारने की धमकियां मिली है. जो मैसेज आए हैं. उनको लेकर डीजीपी पीके अग्रवाल, सीआईडी मुख्या के साथ चर्चा की है. धमकी मिलने वाले विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सुरक्षा को लेकर कमी ना आए इसको लेकर डीजीपी को निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details