चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिले से जमीन रजिस्ट्री पर लगाई शर्तों को हटवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा स्पीकर को विचार विमर्श कर जनहित में फैसला लेने का आश्वासन दिया है.
चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सरकार ने कंट्रोल एरिया में रजिस्ट्री ऊपर जो शर्ते लगाई हैं, उसका मकसद अवैध कॉलोनियों को फैलने से रोकना है, ताकि पंचकूला का तरीके से विकास हो सके.