चंडीगढ़: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हमारे संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस है. इस मौके पर देश भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल हरियाणा विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया गया था और आज उसी पर इतना पर पुष्प अर्पित कर हम सब उन्हें याद कर रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबासाहेब ने हम सबको समानता और एकता का संदेश दिया था. हमें आज भी उनके लिए संदेश पर चलने की आवश्यकता है. वहीं हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा विधानसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक को लेकर पहली बार तारीख बदली जाएगी.
ये भी पढ़ें-'पूरी एहतियात के साथ चलेगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र', देखें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से खास बातचीत