चंडीगढ़:कोरोना की कथित गलत रिपोर्ट देने पर हरियाणा सरकार की ओर से गुरुग्राम की एसआरएल लैब के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज करने के हरियाणा सरकार के फैसले को लैब ने पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में चुनौती दी है.
लैब संचालकों की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि लैब पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. लैब की ओर से दाखिल की गई याचिका के बाद हाइकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि पुलिस इस मामले की जांच जारी रख सकती है.
क्या है मामला?
दरअसल, अप्रैल महीने में एसआरएल लैब में कोरोना जांच के लिए कुछ सैंपल भेजे गए थे. इनमें अंबाला के एक परिवार के तीन सदस्यों के भी सैंपल थे. लैब ने तीनों सदस्यों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव बताए थे. अंबाला के सीएमओ डॉ. कुलदीप को जब रिपोर्ट पर संदेह हुआ तो उन्होंने सैंपल फिर से लेकर जांच के लिए भेजे. जिसके बाद तीनों के सैंपल करनाल की सरकारी लैब में जांचे गए, जहां रिपोर्ट नेगेटिव मिली.