हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रिंस हत्याकांड मामला: 25 जून को होगी आखिरी सुनवाई - gurugram price murder case

गुरुग्राम के निजी स्कूल में प्रिंस नाम के नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर कहा गया कि इस मामले में सुनवाई काफी टाली जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी के बाद हाई कोर्ट ने अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर दी है.

high court
high court

By

Published : Jun 19, 2020, 7:17 PM IST

चंडीगढ़:मासूम प्रिंस की गला रेत कर हत्या करने के आरोपी छात्र भोलू की रिवाइज्ड जमानत याचिका पर शुक्रवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई 16 अगस्त से पहले करने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर हाई कोर्ट ने 25 जून की तारीख सुनिश्चित की है. 25 जून को ही अंतिम बहस होगी और जमानत याचिका पर फैसला लिया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने दिए HC को जल्द सुनवाई के आदेश

बता दें कि, आरोपी छात्र भोलू की जमानत याचिका कई बार हाई कोर्ट में दाखिल हो चुकी है, जहां सरकार को नोटिस भी जारी किया गया है. इस मामले पर कोई सुनवाई ना होते देख याचिकाकर्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन दाखिल की गई थी. जहां सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून को आदेश दिए कि हाई कोर्ट इस मामले में कोई सुनवाई करे.

गुरुग्राम के प्रिंस हत्याकांड मामले में 25 जून को होगी आखिरी सुनवाई, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी के बाद शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कहा गया कि इस मामले में अब अंतिम सुनवाई 25 जून को होगी. पहले सुनवाई की आखिरी तारीख 16 अगस्त रखी गई थी.

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि 8 सितंबर 2017 को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी स्कूल में 7 वर्षीय मासूम प्रिंस की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक बस चालक को आरोपी बनाकर पेश किया था, लेकिन जांच जब सीबीआई को दी गई तो पूरा मामला बदल गया. निजी स्कूल का एक 16 वर्षीय छात्र ही इस मामले में आरोपी निकला. इसके बाद से आरोपी छात्र नाबालिग होने के चलते ऑब्जरवेशन रूम में बंद है.

ये भी पढे़ं-सरकार के पंचायती जमीन पर धान ना करने के फैसले पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details