चंडीगढ़:सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी के 413वां शहीदी दिवस के मौके पर उन्हें याद किया गया. पंजाब सहित पूरे देश में गुरु अर्जुन देव जी को मानवता की रक्षा के लिए दिए उनके बलिदान को याद किया जा रहा है. हरियाणा में भी शहीदी दिवस को समर्पित गुरुद्वारों में कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.
क्यों मनाया जाता है शहीदी दिवस ?
सिखो के पांचवें गुरु अर्जुन देव को धर्म परिवर्तन के लिए तपते तवे पर बैठाकर उनके ऊपर तपती रेत डालकर सेकाई की. लेकिन ये अमानवीय यातनाएं भी उनके शीतल स्वभाव को डिगा नहीं सकी. गुरु अर्जुन देव ने सभी कष्ट हंसते-हंसते झेले. इसी की याद में ये शहीदी दिवस सिख समाज द्वारा मनाया जाता है. ऐसा करके सिख समाज के लोग अपने धर्म की सांस्कृतिक विरासतों और कुर्बानियों के बारे में समाज को शिक्षा देने का काम करते हैं.