हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरु अर्जुन देव का 413वां शहीदी दिवस आज, सीएम खट्टर ने ट्वीट कर किया नमन - 413वां शहीदी दिवस

413वां शहीदी दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर पांचवे सिख गुरु अर्जुन देव को नमन किया.

गुरु अर्जुन देव का 413वां शहीदी दिवस आज, सीएम ने ट्वीट कर किया नमन

By

Published : Jun 7, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Jun 7, 2019, 11:23 AM IST

चंडीगढ़:सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी के 413वां शहीदी दिवस के मौके पर उन्हें याद किया गया. पंजाब सहित पूरे देश में गुरु अर्जुन देव जी को मानवता की रक्षा के लिए दिए उनके बलिदान को याद किया जा रहा है. हरियाणा में भी शहीदी दिवस को समर्पित गुरुद्वारों में कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.

क्यों मनाया जाता है शहीदी दिवस ?
सिखो के पांचवें गुरु अर्जुन देव को धर्म परिवर्तन के लिए तपते तवे पर बैठाकर उनके ऊपर तपती रेत डालकर सेकाई की. लेकिन ये अमानवीय यातनाएं भी उनके शीतल स्वभाव को डिगा नहीं सकी. गुरु अर्जुन देव ने सभी कष्ट हंसते-हंसते झेले. इसी की याद में ये शहीदी दिवस सिख समाज द्वारा मनाया जाता है. ऐसा करके सिख समाज के लोग अपने धर्म की सांस्कृतिक विरासतों और कुर्बानियों के बारे में समाज को शिक्षा देने का काम करते हैं.

सीएम ने ट्वीट कर किया गुरु अर्जुन देव सिंह को नमन
413वां शहीदी दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि शहीदों के सरताज, शांति के पुंज, मानवता के सच्चे सेवक, धर्म के रक्षक, शांत और गंभीर स्वभाव के स्वामी पांचवे सिख गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर कोटि-कोटि नमन.

राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया और राव इंद्रजीत सिंह ने भी ट्वीट किया और सिखो के पांचवें गुरु अर्जुन देव को नमन किया.

इनेलो की ओर से भी ट्वीट कर गुरु अर्जुन देव को याद किया गया.

Last Updated : Jun 7, 2019, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details