सिरसा:भारतीय किसान यूनियन चढूनी के नेता गुरनाम सिंह (Gurnam Singh Chaduni) को लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चढूनी की गिरफ्तारी (Haryana BKU chief Gurnam Singh Chaduni Arrested) के बाद पूरे हरियाणा में किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों ने पहले करनाल में सीएम आवास का घेराव किया, फिर बाद में सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के सामने धरने पर बैठ गए. जिससे आधीरात को शहर में स्थिति काफी गंभीर बन गई, वहीं बाद में खबर आई कि गुरनाम चढूनी को छोड़ दिया गया है.
बता दें कि गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही देर रात किसानों में रोष फैल गया. भारी संख्या में किसान सिरसा के बाबा भूमणशाह चौक पर लगे बेरिकेट्स को क्रॉस करते हुए सडक पर धरना लगाकर बैठ गए. किसानों और पुलिस के बीच लंबे समय तक बहस हुई, इसके बाद दुष्यंत चौटाला के घर के कुछ ही दूरी पर डेरा डालकर बैठ गए और भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे.
मीडिया से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष सिकंदर रोडी ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी को गिरफ्तार किया हुआ है, जोकि गलत है. गुरनाम सिंह चढूनी लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर न्याय के लिए लड़ रहे हैं. पुलिस ने जो किया है, उसके विरोध में पूरे प्रदेश में भाजपा-जजपा एमएलए, एमपी के घरों को घेरने के आदेश हुए है, जिसकी हम पालना कर रहे हैं. यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक गुरनाम सिंह चढूनी रिहा नहीं होते. कल किसानों का बडा प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा.
ये पढ़ें-गुरनाम चढूनी को यूपी में किया गिरफ्तार, गुस्साए किसानों ने करनाल में सीएम निवास को घेरा