चंडीगढ़: 10 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल की घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कैमला गांव में किसान महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे. इस महापंचायत को लेकर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किसानों से अपील की है कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मरोड़ निकाल दें.
गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का महापंचायत में इतना विरोध कर दो कि ये प्रोग्राम रद्द हो जाए.
जानें किसान नेता गुरनाम चढूनी ने बीजेपी की किसान महापंचायत पर क्या कहा. इस किसान महापंचायत के विरोध की रणनीति बनाने के लिए किसानों ने घरौंडा टोल पर पंचायत रखी है. जिसमें करनाल और पानीपत के किसान बैठकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में करनाल बना कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर, जानें कैसे आपके शहर तक पहुंचेगी वैक्सीन
चढूनी ने कहा कि एक तरफ बीजेपी हमें बातचीत के लिए बुला रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी किसान महापंचायत कर रही है. बीजेपी किसानों को गुमराह करना चाहती है. इससे बचने के लिए किसानों को एकजुट होकर बीजेपी का विरोध करना है.