करनाल:रविवार देर रात किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी की खबर मिलते ही करनाल में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया. किसानों ने करनाल में सीएम निवास को घेर लिया और धरना देकर बैठ गए, लेकिन इस दौरान कुदरत ने भी किसानों की कठिन परीक्षा ली. देर रात करीब 12 बजे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई, लेकिन किसान टस से मस नहीं हुए और डटे रहे.
इस दौरान किसान नेता अमृत बुग्गा ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में बताया कि एक तरफ सरकार, प्रशासन की मार दूसरी तरफ भगवान भी हमारा साथ नहीं दे रहा है. खेतों और मंडियों में पक्का हुआ हमारा 'सोना' तेज बारिश के कारण खराब हो गया है, लेकिन यहां हम अपने हकों के लिए डटे हुए हैं. वहीं युवा किसान नेता गुरजंट सिंह ने कहा कि खट्टर सरकार को जिस भाषा से समझाया गया था, वैसे ही योगी सरकार को समझाना पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक गुरनाम सिंह चढूनी लखीमपुर खीरी की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान मेरठ पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर ली. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उनकी रिहाई की मांग को लेकर न केवल किसान संगठन के नेता, बल्कि राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन करना शुरू किया. ऐसे में बढ़ते सियासी दबाव और हंगामे के बीच आखिरकार पुलिस ने देर रात उन्हें रिहा कर दिया.