सोनीपतः संयुक्त किसान मोर्चा से सस्पेंड होने के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मिशन यूपी के लिए मिशन पंजाब को दबाया जा रहा है, हमारी विचारधारा को दबाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस हमारी मांगे मानेगी ये किसी ने नहीं बताया. क्या पंजाब में जो परंपरागत पार्टियां हैं हमें उन्हें वोट देना चाहिए. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि बंसी लाल, भजन लाल और चौटाला ने हम पर गोलियां चलवाईं लेकिन हमारी मांगे नहीं मानी.
संयुक्त किसान मोर्चा ने राजनीतिक बयान देने के आरोप में गुरनाम सिंह चढ़ूनी को 7 दिन के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से सस्पेंड किया है. इस आरोप के जवाब में गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि अगर अच्छे लोग राजनीति से भागेंगे तो बुरे लोग राजनीति में आएंगे. सर छोटू राम ने भी राजनीति करके किसानों का भला किया. बाबा भीमराव अंबेडकर ने राजनीति करके ही गरीबों मजदूरों का भला किया.