चंडीगढ़:एक बार फिर राम रहीम को जेल से बाहर लाने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. ये याचिका राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने दायर की है.
मां बीमार, पत्नी की गुहार
राम रहीम की पत्नी की ओर से दाखिल की गई याचिका में राम रहीम की मां की खराब सेहत का हवाला दिया गया है. याचिका में कहा गया है कि राम रहीम की मां नसीब कौर बीमार हैं. उनकी उम्र 85 साल है. पिछले दिनों उन्हें दिल का दौरा भी पड़ चुका है, लेकिन वो अपना इलाज नहीं कर रही हैं. वो अपने बेटे यानी की राम रहीम के पास होने पर ही इलाज होने की जिद कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:निर्दलीय विधायक रविंद्र माछरौली और BSP विधायक टेकचंद शर्मा बीजेपी में होंगे शामिल
जेल अधीक्षक को दे चुकी हैं मांग पत्र
याचिका से पहले 29 जुलाई को राम रहीम की पत्नी ने रोहतक जेल के अधीक्षक को भी मांग पत्र सौंपा था, लेकिन जब जेल अधीक्षक ने मांग पत्र पर विचार नहीं किया तो हरजीत कौर हाईकोर्ट की शरण में पहुंची.
अच्छे आचरण के तहत मिले पैरोल
याचिका में मांग की गई है कि राम रहीम को अच्छे आचरण के चलते नियमों के तहत पैरोल दी जाए ताकि वो अपनी बीमार मां के साथ कुछ वक्त बिता सके.
राम रहीम के बेटे ने की याचिका की पैरवी
फिलहाल हाईकोर्ट में वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया है. जिसके चलते अभी किसी भी याचिका पर सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं राम रहीम के बेटे जसमीत सिंह ने भी अपनी मां की याचिका की पैरवी की है. उसका कहना है कि राम रहीम को अच्छे आचरण के चलते पैरोल दी जानी चाहिए.
पहले भी कर चुका है पैरोल की मांग
इससे पहले भी राम रहीम ने अपनी दत्तक बेटी की शादी में जाने के लिए भी पैरोल देने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी. बाद में पैरोल पर विवाद होता देख राम रहीम ने पैरोल की याचिका वापस ले ली थी. अब एक बार फिर उसकी पत्नी ने मां का हवाला देकर राम रहीम को पैरोल देने की मांग की है.