नई दिल्ली/चंडीगढ़:अमन बैंसला आत्महत्या के मामले को लेकर गुर्जर समुदाय के लोगों ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. इस दौरान दिल्ली से नोएडा के तरफ जाने वाला ट्रैफिक 4 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किलोकरी गांव के पास से ट्रैफिक को डायवर्ट किया. जिसके चलते गाड़ियों को सराय काले खां के तरफ डायवर्ट किया गया.
आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग रहे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी. यह प्रदर्शन तकरीबन 4 घंटे से अधिक समय तक चला. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों से मिले उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को खत्म किया गया. जिसके बाद दिल्ली से नोएडा के तरफ जाने वाला डीएनडी होकर ट्रैफिक रूट खुला. इस दौरान किलोकरी से लेकर लाजपत नगर तक लंबा जाम देखने को मिला.
गुर्जर समाज के लोगों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन महिला सिंगर समेत तीन पर कार्रवाई करने की मांग
बता दें कि रोहिणी इलाके में रहने वाले अमन बैंसला ने बीते सितंबर महीने में आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें एक हरियाणा की महिला सिंगर समेत तीन लोगों को प्रताड़ित और धोखा देने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग ने मिठाई की दुकान और गोदामों में मारा छापा
उसके बाद परिजनों ने इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें मांग की थी कि इस मामले में तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज हो और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे. इन्हीं सब मांगों को लेकर बुधवार को अमन बैंसला के परिजनों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने डीएनडी पर प्रदर्शन किया.