चंडीगढ़ःगुलदाउदी फूलों के सीजन में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टैरेस गार्डन सेक्टर-33 में गुलदाउदी शो 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित किया गया. नगर निगम चंडीगढ़ की ओर से ये 33वां एनुअल गुलदाउदी शो-2019 था. इस बार शो में गुलदाउदी फूलों की 270 वैरायटी देखने को मिली. गुलदाउदी शो में पहुंचे प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा से भी इटीवी भारत ने बातचीत की.
मनोज परिदा ने कहा कि ये कार्यक्रम चंडीगढ़ के लोगों के लिए खास है. लोग यहां आकर काफी आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के हर सेक्टर में इस तरह के गार्डन विकसित किए जाने चाहिए और हर गार्डन में इस तरह के प्रकृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. जिससे हरियाली को बढ़ावा दिया जा सके.
चंडीगढ़ बनेगी सिटी ऑफ फ्लावर्स
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ देश का सबसे हराभरा शहर है. यहां 60 से 70 फीसदी फोरेस्ट कवर एरिया है. 2 वाइल्ड लाइफ सेंचूरी हैं. चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर भी काफी कम है. साथ ही यहां का मौसम इतना अच्छा है कि यहां किसी तरह के पौधों और फूलों को लगाया जा सकता है. ऐसे में हम चंडीगढ़ का ट्रेडमार्क ही हरियाली को बना सकते हैं. मनोज परिदा ने कहा कि चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल तो है ही अब इसे सिटी ऑफ फ्लावर्स भी बनाना चाहिए.