हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुलदाउदी शो में 270 किस्म के फूलों की लगी प्रदर्शनी, खूबसूरत फूलों ने मोह लिया मन - चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो 2019

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 के टैरेस्ड गार्डन में गुलदाउदी शो का आयोजन किया गया. मशहूर गुलदाउदी शो में 270 किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी.

gulduadi show 2019
गुलदाउदी शो में 270 किस्म के फूलों की लगी प्रदर्शनी

By

Published : Dec 10, 2019, 8:48 AM IST

चंडीगढ़ःगुलदाउदी फूलों के सीजन में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टैरेस गार्डन सेक्टर-33 में गुलदाउदी शो 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित किया गया. नगर निगम चंडीगढ़ की ओर से ये 33वां एनुअल गुलदाउदी शो-2019 था. इस बार शो में गुलदाउदी फूलों की 270 वैरायटी देखने को मिली. गुलदाउदी शो में पहुंचे प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा से भी इटीवी भारत ने बातचीत की.

मनोज परिदा ने कहा कि ये कार्यक्रम चंडीगढ़ के लोगों के लिए खास है. लोग यहां आकर काफी आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के हर सेक्टर में इस तरह के गार्डन विकसित किए जाने चाहिए और हर गार्डन में इस तरह के प्रकृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. जिससे हरियाली को बढ़ावा दिया जा सके.

गुलदाउदी शो में 270 किस्म के फूलों की लगी प्रदर्शनी

चंडीगढ़ बनेगी सिटी ऑफ फ्लावर्स
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ देश का सबसे हराभरा शहर है. यहां 60 से 70 फीसदी फोरेस्ट कवर एरिया है. 2 वाइल्ड लाइफ सेंचूरी हैं. चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर भी काफी कम है. साथ ही यहां का मौसम इतना अच्छा है कि यहां किसी तरह के पौधों और फूलों को लगाया जा सकता है. ऐसे में हम चंडीगढ़ का ट्रेडमार्क ही हरियाली को बना सकते हैं. मनोज परिदा ने कहा कि चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल तो है ही अब इसे सिटी ऑफ फ्लावर्स भी बनाना चाहिए.

ये भी पढे़ंः 6 दिसंबर से होगा 33वें गुलदाउदी शो का आगाज, 270 किस्म के फूलों का उठाएं आनंद

270 किस्मों के फूलों की लगी प्रदर्शनी
शो में लोगों को 270 किस्म की गुलदाउदी की अलग-अलग किस्में देखने को मिली. ये किस्में नगर निगम के बागवानी के मालियों ने खुद तैयार की है. जिसमें न्यू स्पाइडर, रेड वाइन डेकोरेटिव पिग, सूपर ग्लो, कीकु ब्लोकी, कोका सूजन, महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और स्नोबाल किस्म की गुलदाउदी ने लोगों को काफी आकर्षित किया. इसमें सरकारी, अर्ध सरकारी संस्थाएं, नर्सरी से लेकर सामान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया.

गुलदाउदी के साथ सेल्फी
इस शो को देखने के लिए ट्राईसिटी से हर साल से दो लाख से ज्यादा लोग और पर्यटक आते हैं. शो देखने के लिए कोई शुल्क नहीं वसूल किया जाता. इस बार भी भारी मात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details