हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक, इन चीजों पर टैक्स को घटाने का हुआ फैसला

शनिवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिस्सा लिया.

haryana deputy chief minister dushyant chautala
haryana deputy chief minister dushyant chautala

By

Published : Feb 18, 2023, 10:55 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जून 2022 की जीएसटी प्रतिपूर्ति की 629 करोड़ रुपए की बकाया राशि केंद्र सरकार से जल्द ही मिलेगी. इसकी स्वीकृति में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दी गई है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जो 'कॉन्स्टिटूशन ऑफ ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ऑन जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल' के कन्वीनर भी हैं, उन्होंने ये जानकारी कॉउन्सिल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद दी. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक में कन्वीनर के तौर पर 'कॉन्स्टिटूशन ऑफ ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ऑन जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल' की सिफारिशों को प्रस्तुत किया. उन्होंने फिटमेंट कमेटी से स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल, मल्टी यूटिलिटी व्हीकल में रेट इश्यू की जांच करने और इसे अंतिम निर्णय के लिए काउंसिल के पास लाने का भी अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भर्तियों को लेकर बोले रणदीप सुरजेवाला, युवाओं के साथ धोखा कर रही सरकार

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे जानकारी दी कि जीएसटी कॉउन्सिल ने राब (लिक्विड गुड) पर जीएसटी की दर शून्य कर दी गई है. खुले लिक्विड गुड पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है. यानी इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं पैकेट बंद लिक्विड गुड पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी दरें 18 प्रतिशत से घटाकर 12% कर दी गईं हैं. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कुछ चीजों को सस्ता करने पर भी चर्चा हुई है. ताकि बढ़ती महंगाई से लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details