चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने मार्च के महीने में ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के संग्रह में पिछले वर्ष के मुकाबले इस अवधि की तुलना में 10.09% की बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में फरवरी में जहां कुछ मामूली वृद्धि के बाद बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं मार्च महीने में शहरवासियों द्वारा जीएसटी समय पर भरते हुए, 202 करोड़ की एकत्र किए हैं.
वित्त मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ प्रशासन ने इस साल मार्च में जीएसटी में 202 करोड़ एकत्र किए है. जबकि 2022 में इसी महीने में एकत्र किए गए जीएसटी से 18 करोड़ अधिक था. ऐसे में फरवरी 2023 जीएसटी संग्रह में केवल 5% की वृद्धि के साथ 188 करोड़ रुपये रहा. वहीं अगर बात की जाए 2022 की जो इसी अवधि के दौरान एकत्र किए गए जीएसटी से केवल 10 करोड़ अधिक था. वित्त मंत्रालय ने इस साल जनवरी के लिए राज्यवार आंकड़े जारी नहीं किए.
बता दें कि नवंबर 2022 में मामूली गिरावट के बाद, दिसंबर 2022 में जीएसटी संग्रह पिछले साल 33% बढ़ गया था, जबकि 2021 की इसी अवधि के दौरान राजस्व इकट्ठा हुआ था. वहीं दिसंबर 2022 में, यूटी ने 218 करोड़ रुपये एकत्र किए, जो 2021 में इसी महीने में जीएसटी संग्रह से 54 करोड़ रुपए अधिक था.