चंडीगढ़: हरियाणा में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार ध्यान दे रही है. जिसके अब बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं. राज्य में हुए सड़क हादसों में पिछले साल जून के मुकाबले इस साल 17.64 फीसदी की कमी आई है. जून 2020 में सड़क हादसे घटकर 733 रह गए. जबकि 2019 में ये आंकड़ा 890 था. जहां 2019 में प्रतिदिन लगभग 30 सड़क हादसे रिपोर्ट हुए, तो वहीं 2020 में ये संख्या घटकर 24 रह गई.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस साल जहां सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की संख्या में 15.30 फीसदी कमी हुई है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भी 20.04 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई. उन्होंने कहा कि विगत छः माह में जनवरी से जून 2020 के बीच सड़क दुर्घटनाओं, मृत्युदर और हादसों में घायल लोगों की संख्या में भी क्रमशः 26.71 प्रतिशत, 26.77 प्रतिशत और 26.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
सड़क सुरक्षा कानून का किया जा रहा सही क्रियान्वयन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 24 मार्च से 31 मई तक कोविड-19 लॉकडाउन ने भी सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने में योगदान दिया, लेकिन जून माह के साथ-साथ 2020 के पहले छः महीनों के तुलनात्मक आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि हम सड़क और यातायात सुरक्षा के मामले में एक सुरक्षित लेन में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. विर्क ने कहा कि सड़क हादसों में लगातार आ रही गिरावट पुलिस द्वारा की जा रही उचित मॉनिटरिंग, सड़क सुरक्षा कानून का सही क्रियान्वयन और हमारी फील्ड इकाइयों द्वारा क्विक रिस्पांस के कारण संभव हो पाया है.