हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: सरकारी ड्राइवर्स को ऐसा करने पर अब मिलेगी 1 महीने की एक्सट्रा सैलरी - कैबिनेट की बैठक

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 28 एजेंडों पर चर्चा हुई. बैठक में उन ड्राइवरों को तोहफा मिला है, जो सरकारी गाड़ी चलाते हैं और उन्हें छुट्टी नहीं मिलती.

मनोहर लाल, मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 26, 2019, 1:59 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले सरकार मतदाताओं को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए सरकार एक के बाद एक जनहित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सरकारी ड्राइवरों को तोहफा दिया है.

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 28 एजेंडों पर चर्चा हुई और मुहर लगी. बैठक में उन ड्राइवरों को तोहफा मिला है, जो सरकारी गाड़ी चलाते हैं और उन्हें छुट्टी नहीं मिलती. अब उन्हें एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी दी जाएगी.

कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते राज्यमंत्री

बता दें कि अभी तक सरकारी ड्राइवर्स को कोई अतिरिक्त लाभ देने का प्रावधान नहीं था. 24 घंटे काम करने के बावजूद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा था. इसपर चिंतन करते हुए सरकार ने सरकारी ड्राइवर्स को अब 12 महीने की सेलरी के साथ एक महीने की सेलरी ज्यादा देने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details