हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः साइकिल से ऑफिस पहुंचे गवर्नर वीपी सिंह बदनौर, जानिए उन्होंने ऐसा क्यों किया ? - चंडीगढ़ वीपी सिंह बदनौर ने चलाई साइकिल

चंडीगढ़ में ट्रैफिक कंट्रोल और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर अपने ऑफिस साइकिल से पहुंचे. उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी साइकिल से ही दफ्तर पहुंचे.

governor vp singh badnor reached office by cycle
governor vp singh badnor reached office by cycle

By

Published : Jan 8, 2020, 5:54 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर भी अब शहर में ट्रैफिक कंट्रोल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने सड़क पर उतरे हैं. पहली बार यूटी के किसी प्रशासक द्वारा खुद साइकिल चलाकर लोगों को साइकिल के लिए प्रेरित किया गया है.

साइकिल से दफ्तर पहुंचे वीपी सिंह बदनौर

बुधवार सुबह करीब 10.45 बजे प्रशासक वीपी सिंह बदनौर पंजाब राजभवन से साइकिल पर निकले और यूटी सचिवालय स्थित दफ्तर में गए. बदनौर के साथ यूटी प्रशासन के अन्य अधिकारी भी साइकिल पर थे. बारिश के बावजूद प्रशासक ने साइकिल से ही दफ्तर जाने का फैसला लिया. साइकिल पर चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद, एसपी विनीत कुमार भी उनके साथ थे. प्रशासक को साइकिल पर देखकर सड़क पर देखने वाले काफी हैरान थे. बदनौर साइकिल ट्रैक से ही यूटी सचिवालय पहुंचे.

ट्रैफिक कंट्रोल और पर्यावरण संरक्षण के लिए वीपी सिंह बदनौर ने की पहल, साइकिल से पहुंचे ऑफिस

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर को साइकिल सिटी के तौर पर डेवलेप किए जाने के लिए काम किया जाए. उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से सभी साइकिल ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को भी कहा. उधर अगले कुछ महीनों में साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट को भी लागू करने की तैयारी है. जिसके तहत शहर में 5 हजार साइकिल विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध होंगी. ये साइकिल सुखना लेक, पीजीआइ, पंजाब यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन, सेक्टर-17 और 43 बस स्टैंड सहित अन्य मुख्य स्थानों पर उपलब्ध होंगी, जिन्हें कोई भी मामूली सी फीस देकर घंटों के हिसाब से ले सकेगा.

ये भी पढे़ं:- आज 108 संगठनों की देशव्यापी हड़ताल, हरियाणा के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी लेंगे हिस्सा, नहीं चलेंगी 3400 बसें

साइकिल के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अब यूटी प्रशासन की ओर से विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है. प्रशासक वीपी सिंह बदनौर खुद इस प्रोजेक्ट को देख रहे हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने विभाग के कर्मचारियों को साइकिल के प्रति जागरुक करने को कहा है. साथ ही आने वाले दिनों में पूरे शहर में साइकिल जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें शहर के स्कूल, काॅलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थाओं को शामिल किया जाएगा. कई समाज सेवी संस्था भी अब साइकिल अभियान से जुड़ रही हैं.

स्कूल और कॉलेजों को किया जाएगा प्रेरित

शहर में साइकिल प्रमोशन को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस भी तैयारी में जुट गई है. स्कूल और काॅलेजों में बच्चों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. प्रशासन संडे को सुखना लेक सहित कई अन्य स्थानों पर इवेंट भी आयोजित करेगी. उधर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी आने वाले दिनों में साइकिल प्रमोशन को लेकर नया प्लान तैयार कर प्रशासक को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details