चंडीगढ़:गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य अब राजभवन में ही ध्वजारोहण करेंगे. इससे पहले राज्यपाल को पंचकूला में ध्वजारोहण करना था. मुख्यसचिव कार्यालय ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया है.
बता दें, गणतंत्र दिवस के लिए हरियाणा सरकार ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत में ध्वजारोहण करेंगे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबाला में ध्वजारोहण करेंगे.
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राजभवन में फहराएंगे तिरंगा. इसी तरह हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता यमुनानगर में झंडा फहराएंगे. वहीं इस बार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण नहीं करेंगे. उनका नाम अतिथियों की लिस्ट में शामिल नहीं है.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम तय, मुख्यमंत्री पानीपत में फहराएंगे तिरंगा
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर गुरुग्राम और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भिवानी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी तरह परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रेवाड़ी में तिरंगा फहराएंगे. हरियाणा सरकार द्वारा कृषि मंत्री जेपी दलाल को रोहतक में ध्वजारोहण के लिए भेजा जाएगा.