हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने किया स्काउट एवं गाइड के छात्रों को सम्मानित, विशेष कार्य करने पर मिला सम्मान - haryana

चंडीगढ़ में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने स्काउट एवं गाइड के छात्रों को सम्मानित किया.

राज्यपाल ने किया स्काउट एवं गाइड के छात्रों को सम्मानित, विशेष कार्य करने पर मिला सम्मान

By

Published : Jul 16, 2019, 7:14 PM IST

चंडीगढ़: राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के दूसरे राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने स्काउट्स एंड गाइड्स के क्षेत्र में विशेष काम करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

इस मौके पर राज्यपाल ने स्काउट एवं गाइड के कामों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा दूसरे राज्यों की तुलना में जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से एक छोटा राज्य है. फिर भी संगठन ने विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. जिस वजह से प्रदेश में स्काउट्स एवं गाइड्स की लगातार बढ़ोतरी हुई है.

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है और दुनिया भारत को सम्मानजनक दृष्टि से देख रही है. इसके साथ-साथ पूरे विश्व को भारत के युवाओं में संभावनाएं नजर आने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details