चंडीगढ़:हरियाणा में कईविभागों के विलय पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है. प्रदेश सरकार ने विभागों के विलय की अधिसूचना जारी (Departments Merger Notification in Haryana) करके इस संबंध में जानकारी दी है. नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा और बिजली विभाग को मिलाकर ऊर्जा विभाग बनाया जाएगा. सोशल जस्टिस से संबंधित दो डिपार्टमेंट को मिलाकर नया विभाग बनाया गया है, जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिस, एंपावरमेंट, अंतोदय, SCs एंड BCs वेलफेयर होगा.
इसके अलावा शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा को मिलाकर एक विभाग बनाया गया है, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन नाम दिया गया है. डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड आर्केलोजी एंड म्यूजियम को मिलाकर एक विभाग बनाया गया है, जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ हेरिटेज एंड टूरिज्म होगा.
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक, विभागों के विलय के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
डिपार्टमेंट ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग एंड एंप्लॉयमेंट एंड यूथ अफेयर को मिलाकर नया विभाग होगा, यूथ एंपावरमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (युवा सशक्तिकरण उधमिता) नाम दिया गया है. वहीं निगरानी व समन्वय, प्रशासनिक सुधार विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग के नाम से जाना जाएगा. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व चकबंदी को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन में विलय किया गया (Departments Merged in Haryana) है.
14 दिसंबर को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हरियाणा में विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एक ही प्रकार की कार्य प्रकृति वाले कुछ विभागों का विलय (Departments Merged in Haryana) एवं पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया था. निदेशालय, यूटिलिटीज और प्राधिकरण पहले की तरह काम करते रहेंगे. सरकार ने ये भी साफ किया था कि वरिष्ठता के कानूनी मुद्दों से बचने के लिए वर्तमान में किसी भी कर्मचारी काडर का विलय नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने