हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, 27 फरवरी तक चलेगा सदन

अभिभाषण में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकार के कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताया और अब तक की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र

By

Published : Feb 20, 2019, 8:34 PM IST

चंडीगढ़: राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण के साथ हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को दोपहर दो बजे शुरू हुआ. यह बजट सत्र 27 फरवरी तक चलेगा. अभिभाषण में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकार के कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताया और अब तक की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

सदन में राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने पर्ची सिफारिश मुक्त तरीके से 56 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं. 17 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. साक्षात्कार खत्म करने तथा विधवाओं व जिन परिवारों में कोई सदस्य नौकरी पर नहीं है, उन्हें 10 प्रतिशत अंकों के विशेष प्रावधान से 10 दशकों से हताशा निराशा से ग्रस्त मेधावी युवकों और वंचित दोनों वर्गों में एक नई आशा का संचार हुआ है.

नौकरियों में 10% आर्थिक आरक्षण
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के उम्मीदवारों को नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला सराहनीय है‌. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी है.

उन्होंने कहा कि गत वर्ष हरियाणा ने देश में पहली बार केवल किसानों के हितों को समर्पित ‘किसान कल्याण प्राधिकरण’ का गठन किया, मण्डियों में लाये गये बाजरे के हर दाने की 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सीधे किसानों के खातों में अदायगी की और गन्ने का सर्वाधिक 340 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चार बागवानी फसलों के लिए भावांतर भरपाई योजना के तहत यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि बाजार भाव अत्याधिक गिरने की स्थिति में किसान को कम से कम उसकी उत्पादन लागत अवश्य मिले. इस वर्ष भावांतर भरपाई योजना के तहत अब तक 21,573 किसानों का पंजीकरण किया और 2.58 करोड़ रुपये भाव में अन्तर के रूप में दिये गये.

नवम्बर 2018 तक अंडों का उत्पादन 40,408 लाख रहा, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान अंडों का उत्पादन 37,309 लाख था. इस प्रकार अंडों के उत्पादन में 8.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. चालू वर्ष में 108 लाख टन दूध का तथा 59,765 लाख अंडों का उत्पादन करने का लक्ष्य है.

समाज के वंचित वर्गों को अपनी आजीविका के लिए पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनुसूचित जाति के परिवारों को डेयरी, सुअर, भेड़ और बकरी पालन की इकाइयों की स्थापना के लिए 50 प्रतिशत सबसिडी का विशेष प्रावधान किया गया है. अन्य जातियों के लोगों को सुअर, भेड़ और बकरी पालन की इकाइयों की स्थापना के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है.

27 तक चलेगा बजट सत्र
हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र 27 फरवरी तक चलेगा. बुधवार को सदन प्रारम्भ होने के पहले विधान सभा में बिजनेश एडवाएजरी कमेटी की बैठक हुई, जिसमें बजट सत्र को 27 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया.

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा 25 फरवरी सदन में बजट प्रस्तुत किया जायेगा. इसकेे बाद 27 फरवरी तक बजट पर चर्चा की जायेगी. इसमें खास बात यह है कि 23 व 24 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण सदन में अवकाश रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details