चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सहयोग से बेहतर स्थिति में है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा सबसे बेहतर काम कर रहा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है. मंडियों में काम कर रहे लोगों को कोरोना वॉरियर्स -2 कहा. साथ सीएम ने कहा कि 30 जून तक खरीद तक अगर कोई मजदूर, किसान, आढ़ती, कर्मचारी के साथ दुर्घटना में कोई अनोहनी होती है तो 10 लाख का मेडिकल कवरेज हरियाणा सरकार अपनी ओर से देगी. हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकार, जो अपनी जान जोखिम में डालकर जनता तक खबरों को पहुंचा रहे हैं. उनके लिए भी हरियाणा सरकार ने दस लाख रुपये तक का बीमा कवर देने का फैसला लिया है.
हरियाणा में रिकवरी रेट सबसे बेहतर है. हरियाणा में हर 10 लाख लोगो पर टेस्टिंग रेट 511 जबकि देश में 289 है. देश मे संक्रमित लोगों की संख्या 7 दिन में डबल हो जाती है जबकि हमारे यहां 14 दिन के बाद दोगुनी हो रही है. इस संख्या की बढ़ोतरी में सुधार है. संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर देश में 18% है, जबकि हमारे यहां 58% है.
हरियाणा कोरोना को लेकर स्थिति
- 22 में से 3 जिलों में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ.
- 13 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम लोग संक्रमित हुए.
- मात्र 6 जिले हैं जहां 10 से ऊपर संख्या बढ़ी है.
- प्रदेश में 153 मरीज ठीक हुए, जो क्वारेंटाइन पूरा कर घर जाएंगे.
- प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 260.
- हरियाणा में कुल लोगों की मौत 3