हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देगी हरियाणा सरकार - हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव

हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में सर्वसम्मति (unanimously elected panchayats in haryana) से चुनी गई पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है.

unanimously elected panchayats in haryana
unanimously elected panchayats in haryana

By

Published : Oct 12, 2022, 7:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Panchayati Raj Elections in Haryana) में सर्वसम्मति (unanimously elected panchayats in haryana) से चुनी गई पंचायतों, सरपंच, पंच, जिला परिषदों व पंचायत समितियों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

प्रस्ताव के अनुसार सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों (incentive money to unanimously elected panchayats) को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा, सर्वसम्मति से चुने जाने वाले सरपंच तथा पंच को क्रमशः 5 लाख रुपये व 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इसी प्रकार, सर्वसम्मति से चुने जाने वाले जिला परिषदों के सदस्यों तथा पंचायत समितियों के सदस्यों को क्रमशः 5 लाख रुपये व 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुताबिक ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि सर्वसम्मति (incentive money to unanimously elected panchayats) से होने वाले चुनाव समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा देते हैं. इससे चुनावी झगड़े नहीं होते, साथ ही चुनावी खर्च भी कम हो जाता है.

बता दें कि हरियाणा में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर चुनाव होंगे. जबकि सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को चुनाव होंगे. हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Elections) के पहले चरण में महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पंचकूला, यमुनानगर, नूंह, पानीपत, झज्जर, जींद, कैथल और भिवानी में चुनाव होंगे. 14 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जाएंगे जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके बाद 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी. 21 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो चरण में होंगे पंचायत चुनाव, ये है पहले चरण में 10 जिलों की वोटिंग का शेड्यूल

इसके बाद जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके बाद सरपंच और पंचों का चुनाव 2 नवंबर को होगा. पंच-सरपंचों के मतदान की मतगणना वोटिंग के दिन हो जाएगी. जबकि जिला परिषद और पंचायत समितियों की मतगणना बाकी जिलों में चुनाव खत्म होने के बाद ही होगी. बाकी जिलों के लिए थोड़े दिन बाद घोषणा की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details