चंडीगढ़:कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पशुपालन और मछली पालन को लेकर सरकार की तरफ से किए जा रहे कई नए प्रयासों की अहम जानकारियां दी. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर तेजी से काम करने और लगभग प्रदेश के 5000 गरीब किसानों को भेड़-बकरी के पालन के लिए लोन दिलवा जाएगा.
जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश में 2000 मछली पालन केंद्र शुरू करने का भी लक्ष्य रखा गया है. वहीं खारे पानी में झींगा मछली के पालन को लेकर प्रोत्साहन पर भी सरकार योजना तैयार कर रही है. इसके साथ-साथ प्रदेश में सीमन लैबोरेट्री स्थापित की जाने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि अच्छी नस्ल की गाय पैदा हो सके. जिससे राज्य में दूध उत्पादन में वृद्धि हो और आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके.
हरियाणा में बनाई जाएंगी सीमन लैबोरेट्री
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सीमन लैबोरेट्री स्थापित की जाएगी, ताकि अच्छी नस्ल की गाय पैदा हो सकें. जिससे राज्य में दूध उत्पादन में वृद्धि तो होगी ही साथ ही आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि अभी 400 रुपये में सीमन की एक डोज किसानों को दी जाती है. इसे सस्ती करने पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बछियां ज्यादा पैदा हो ये प्रयास सरकार का है. इसके अलावा गाय भैंस की किस नस्ल की किसान बछियां चाहता है ये उनपर निर्भर करेगा उनकी पसंद होगी.