चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने एनसीआर के चार जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य (wearing masks mandatory in haryana) कर दिया है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इन जिलों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
हरियाणा में कोविड-19 के केस सबसे ज्यादा गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिल रहे हैं. जिसको देखते हुए हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की एक हाई लेवल मीटिंग ली. बैठक के बाद आदेश जारी किए गए कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत में सार्वजनिक स्थानों और कार्यक्षेत्रों पर हर किसी को मास्क पहनना होगा. मास्क ना पहनने वालों का 500 रुपये का चालान होगा. वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में भी लोग मास्क का प्रयोग करें, लेकिन बाकी जिलों में मास्क ना लगाने पर चालान नहीं कटेगा.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चंडीगढ़ में भी एडवाइजरी जारी की गई हैं. यूटी प्रशासन की ओर से कहा गया है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें. जैसे सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, बाजार, ऑफिस इत्यादि. छात्र क्लास रूम में भी मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. हालांकि मास्क को लेकर चालान नहीं होगा.