चंडीगढ़: लॉकडाउन में ढील के साथ कामकाज रफ्तार पकड़ रहा है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में पहुंचने लगे हैं. सरकारी महकमों में काम धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. पब्लिक डीलिंग से जुड़े महकमों में भी काम धीरे-धीरे सुचारू रूप से चलने लगा है. हालांकि इस बीच दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे कर्मचारी सरकार से यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से करने समेत राहत की मांग कर रहे हैं.
करीब 2 महीने तक सरकारी कार्यालय लॉकडाउन की वजह से बंद थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सरकारी कार्यालयों में चहल-पहल होनी शुरू हो गई है. हरियाणा सचिवालय समेत, विभिन्न डायरेक्टरेट कार्यालय, बोर्डों और निगमों समेत जिला सचिवालय में भी अधिकारी और कर्मचारी अब पूरी संख्या में पहुंच रहे हैं.
चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकूला जिले में सभी सरकारी विभागों में काम शुरू हो गया है. जिला सचिवालय में भी अधिकारियों और कर्मचारियों के उपस्थिति में लोग अपने कामों को लेकर पहुंचने लगे हैं. पंचकूला जिला सचिवालय में आरसी बनवाने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई है.
लॉकडाउन में छूट से मिलेगी राहत?