चंडीगढ़: अगर आपका चोरी हो गया है या खो गया है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार ने फोन चोरी की रिपोर्ट के लिए CEIR वेब Portal पोर्टल ceir.gov.in लॉन्च किया है. प्रदेश के साइबर सेल व सीसीटीएनएस अधिकारीयों के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच मुख्यालय पर भारतीय दूरसंचार अधिकारीयों द्वारा एक दिन की वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों ने निकाला ठगी का ये नया तरीका, पानीपत ASP से जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई
केंद्र सरकार की उपकरण पहचान रजिस्टर यानी की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पर मोबाइल चोरी या गुम होने संबंधी शिकायत किस प्रकार दर्ज करवाई जा सकती है और जांच संस्था किस प्रकार इस पोर्टल का उपयोग कर सकती है, इससे संबंधित जानकारी ट्रेनिंग सेशन में बताई गई. इस पोर्टल की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल को तुरंत ब्लॉक करा सकते हैं ताकि फोन से डेटा और निजी जानकारी का कोई गलत फायदा ना उठा ले. इसके अलावा, इस पोर्टल पर आम आदमी भी घर बैठकर ही अपनी शिकायत इस पोर्टल पर दर्ज कर सकता है और अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकता है.
नकली मोबाइल फोन के बाजार पर लगाम लगाने और मोबाइल फोन चोरी को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से, उपभोक्ता हित की रक्षा करना और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जांच एजेंसियों को सुविधा प्रदान करना, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है. हरियाणा की साइबर नोडल एजेंसी स्टेट क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम, ओपी सिंह की अध्यक्षता में पंचकूला मुख्यालय पर CEIR पोर्टल पर वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया था. वर्कशॉप में प्रदेश के सभी सीसीटीएनएस और साइबर सेल अधिकारीयों ने इस ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम पुलिस ने 42 लाख के चोरी के मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपा
फोन नंबर से भी मोबाइल ब्लॉक हो सकता है- स्टेट क्राइम ब्रांच चीफ ने बताया कि इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज करके भी अपने मोबाइल के आईएमईआई को ब्लॉक करवाया जा सकता है ताकि आपके अलावा कोई फोन का उपयोग ना कर सके. इसके अलावा जिनको आईएमईआई नंबर का पता है वह सीधा पोर्टल की सहायता से ब्लॉक करवा सकता है. इसके अतिरिक्त अनब्लॉक करने की भी सुविधा है. एडीजीपी ने आगे बताया कि आम जनता जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानकारी है, उनके लिए प्रत्येक जिले में CEIR डेस्क की स्थापना की जाएगी ताकि किसी को परेशानी ना हो. इसके अलावा प्रत्येक जिले को जल्द ही हमारी तरफ से निर्देश जारी कर दिए जायेंगे.