चंडीगढ़: कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने हरियाणा को मास्क फ्री (Haryana became mask free) करने का आदेश जारी किया है. अब हरियाणा में मास्क नहीं लगाने पर चालान नहीं किया जाएगा. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया था. जिसे आज तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है.
अनिल विज ने कहा कि अब सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज इस संबंध में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. विज ने बताया कि जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आम जनता को सलाह दी गई है कि वो कोविड के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनना, सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है.