हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फिर तेज हुई हरियाणा में पेंशन बहाली की मांग, डिप्टी सीएम से मिले सरकारी कर्मचारी

हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की. इसपर डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला ने कहा कि इसका ड्राफ्ट लाकर दें.

फिर तेज हुई हरियाणा में पेंशन बहाली की मांग

By

Published : Nov 20, 2019, 11:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार बनते ही एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज हो गई है. बुधवार को चंडीगढ़ में पेंशन बहाली संघर्ष संघ के सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.

पेंशन बहाली की मांग हुई तेज
संघ के सदस्यों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य का उदाहरण रखा. संघ की और से कहा गया कि इन दो राज्यों में पेंशन बहाली की जा चुकी है. जिसपर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसका ड्राफ्ट लाकर दें, किस तरह से इसको लागू करना है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ड्राफ्ट को स्टडी करने के बाद ही पेंशन बहाली पर विचार किया जाएगा.

डिप्टी सीएम से मिले सरकारी कर्मचारी

दुष्यंत चौटाला से मिले सरकारी कर्मचारी
कर्मचारी नेताओं से मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग रखी है. दिल्ली समेत दो राज्यों का उदाहरण दिया गया है. इस पर कर्मचारियों को ड्राफ्ट लेकर आने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़िए: डिप्टी सीएम ने की उड्डयन विभाग के साथ समीक्षा बैठक, 'GJU में बनेगा फ्लाइंग स्कूल'

‘2 लाख सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा’

वहीं पेंशन बहाली संघर्ष संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह धारीवाल ने कहा कि पेंशन बहाली से प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियो को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम से उन्हें कोई ठोस आश्वासन तो नहीं मिला है, लेकिन उन्हें ड्राफ्ट बनाने के लिए कहा गया है. वो ड्राफ्ट बनाकर एक बार फिर डिप्टी सीएम से बात करेंगे.

ये भी पढ़िए: राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन कराएगी हरियाणा सरकार, गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि हरियाणा में 2004 के बाद से सरकारी कर्मचारियों को पेंशन का लाभ बंद कर दिया गया है. जिसे बहाल करवाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. इसी को लेकर पेंशन बहाली संघर्ष संघ के सदस्यों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details