चंडीगढ: हरियाणा सरकार ने 'राइट टू सर्विस कमीशन' का मुख्य आयुक्त बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन को गठित कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है.
सरकार के जारी आदेश के अनुसार कमेटी में अन्य सदस्यों के तौर पर वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद और हरियाणा हायर एजुकेशन के चेयरपर्सन बीके कुठियाला को नियुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि केशनी आनंद अरोड़ा के रिटायर होने के बाद राज्य सरकार में मुख्य सचिव के पद की कुर्सी खाली हो जाएगी, जिस पर एसीएस विजय वर्धन की तैनाती निश्चित मानी जा रही है. इस तरह से मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के अलावा गृह सचिव की कुर्सी पर भी बदलाव की चर्चाओं का दौर जारी है, जिसके लिए वरिष्ठता क्रम में कई नाम लिए जा रहे हैं.