चंडीगढ़:हरियाणा में गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर किसान लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. तो सरकार ने इस मसले के हल के लिए एक कमेटी का भी गठन किया हुआ है. लेकिन अभी तक गन्ने के दाम नम बढ़ाए जाने से किसान नाराज हैं. इसी को देखते हुए रविवार को चंडीगढ़ में सरकार और किसानों की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की गन्ने के समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर किसान नेताओं की बैठक में मसले का कोई भी हल नहीं निकल पाया. मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक करीब 2 घंटे चली. बैठक के बाद किसान नेता रतन सिंह मान ने बताया बैठक बेनतीजा रही.
रतन मान ने कहा गन्ने के दाम बढ़ाना एक सूत्रीय एजेंडा था. जिस पर सरकार की तरफ से सहमति नहीं जताई गई. उन्होंने कहा कि पूरी बैठक में सरकार किसानों को घाटे का पाठ पढ़ाती रही. किसानों का कहना है कि हमें किसी भी तरह की कमेटी की इस मामले को लेकर जरूरत नहीं है. किसानों ने कहा कि समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है इसलिए इस कमेटी का कोई मतलब नहीं इस कमेटी की कोई जरूरत नहीं है. रविवार को सीधे सरकार से बैठक की गई इस विषय पर मंथन किया गया लेकिन मंथन विफल रहा.