चंडीगढ़: डांसर गोरी नागोरी का हरियाणवी गाना इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. राजस्थान की शकीरा के उपनाम से लोकप्रिय गोरी हरियाणा में भी बेहद फेमस हैं. राजस्थानी के अलावा उनका हरियाणवी डांस उनके दीवानों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गोरी राजस्थानी के साथ साथ हरियाणवी गाने भी बनाती हैं. गोरी नागोरी के 'छम छम' गाने को यूट्यूब पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने से ज्यादा गोरी नागोरी का डांस जबरदस्त है. नागोरी ने अपने चिरपरिचत अंदाज में ठुमके लगाये हैं जो दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी है.
बिग बॉस 16 की प्रतिभागी रही गोरी इन दिनों राष्ट्रीय सेलेब्रिटी बन गई हैं. बिग बॉस में उन्हें काफी पसंद किया गया. सलमान खान के साथ उनके डांस भी काफी पॉपुलर हुए. हुस्न की मलिका गोरी के चाहने वाले उनके नये गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. गोरी नागोरी का ये हरियाणवी गाना वैसे तो एक साल पहले का है लेकिन अब तक इसके 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. गोरी नागोरी के इस हरियाणवी गाने में पति पत्नी के बीच रोमांटिक बातचीत की थीम है.