चंडीगढ़: हरियाणा में पढ़े लिखे डाक्ट्रेट युवाओं को माली, नाई (बारबर), धोबी और कुक के पदों पर नियुक्तियां मिलने से हुए बवाल के बाद अब सरकार ने उन सभी युवाओं को योग्यता के आधार पर काम देने का फैसला किया है. इसके तहत सरकार ने इन सभी कर्मचारियों को विभागों का फिर से आवंटन कर साथ ही योग्यता के आधार पर युवाओं को पद दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सभी संबंधित कर्मचारियों को नए विभागों में तुरंत या तीन कार्य दिवस के अंदर ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी इन युवाओं के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दी जा रही है. साथ ही सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों को संबंधित 'ग्रुप डी' के कर्मचारियों को तुरंत रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं.
विपक्ष ने किया था विरोध
प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के आखिरी दिनों में 'ग्रुप डी' के विभिन्न पदों पर करीब 18 हजार नियुक्तियां की थी. उस वक्त कांग्रेस, इनेलो और अब सरकार की तारणहार जेजेपी ने पढ़े-लिखे युवाओं से माली, नाई, कुक और धोबी के काम लेने पर कड़ी आपत्ति जताई थी.
वहीं सीएम मनोहर लाल ने जुलाई में 'ग्रुप डी' के पदों पर भर्ती हुए युवाओं को विभाग व पद बदलने का फैसला लिया. इस बारे में युवाओं ने भी सरकार के सामने मुद्दे को उठाया और सरकार से अनुरोध कर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:नेपाल का 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पहुंचा हरियाणा विधानसभा, ज्ञानचंद गुप्ता के साथ की बैठक