चंडीगढ़: हरियाणा में सोना चांदी के दाम जारी हो गए हैं. आज सोने चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में ताजा जारी दामों के मुताबिक हरियाणा में सोने की कीमत आज (Gold Rate in Haryana) 300 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी है. वहीं हरियाणा में चांदी की कीमत में (Silver Price in haryana) 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं रविवार को सोना 48,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
बात अगर चांदी की कीमतों की करें तो सोमवार को हरियाणा में चांदी की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आज हरियाणा में चांदी 63,000 रुपये प्रतिकिलो पर बिक रही है. रविवार को बाजार 62,900 रुपये प्रतिकिलो चांदी पर बंद हुआ था. अगर आप गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. आज आपको 22 कैरेट सोना बीते कल के मुकाबले 300 रुपये महंगा मिलेगा. बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम है. ये शनिवार को 46 हजार 600 पर बंद हुआ था.
बता दें कि गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर तीन फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.