चंडीगढ़:अगस्त महीने की शुरूआत में ही लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के (gold silver price down) भाव गिरे हैं. मंगलवार को सोने के भाव में 171 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी सितंबर वायदा 364 रुपये या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67 हजार 587 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया.
बता दें कि, अगस्त 2020 में एमसीएक्स (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 56 हजार 191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा एमसीएक्स पर 47 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी सोना अब करीब 8 हजार 300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक से मेडल लेकर घर लौटी बिटिया, 'मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं'
मेट्रो सिटी की बात करें तो नई दिल्ली में 22 कैरेट सोना 47 हजार 150 रुपये और चांदी 67 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 47 हजार 380 रुपये और चांदी 67 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर है. इसके अलावा चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 45 हजार 330 रुपये और चांदी के रेट 72 हजार 700 रुपये प्रति किलो पर हैं.
सर्राफा बाजार में बीते सोमवार को सोना और चांदी सस्ता हुआ था. सोमवार को सोना 48 हजार 34 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका, जबकि शुक्रवार को रेट 48 हजार 430 रुपये था. इसी तरह चांदी के भाव भी सोमवार को 67 हजार 906 रुपये प्रति किलो थे, जबकि शुक्रवार को 68 हजार 53 रुपये प्रति किलो भाव था.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद