चंडीगढ़:देशभर में सोमवार को सोने के दाम 61,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गए हैं. वित्तीय स्थिरता जोखिमों के बावजूद यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के बाद बैंकिंग संकट के बारे में चिंता जारी है. अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट के बाद एक साल से अधिक समय में पहली बार सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चढ़ गया. कई क्षेत्रीय अमेरिकी ऋणदाताओं के धराशायी होने के बाद बुलियन पिछले सप्ताह 6.5% बढ़ गया. वहीं, हफ्ते की शुरुआत में सोमवार में ही सोना 1,400 रुपये की तेजी के साथ 61,200 रुपये 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छू गया.
पिछले हफ्ते तक में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 1,860 रुपये की तेजी के साथ 69,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ऐसे में विदेशी बाजारों की बात की जाए तो सोना और चांदी तेजी के साथ कीमत 2,005 डॉलर प्रति यीएसडी और 22.55 डॉलर प्रति यीएसडी पर चल रहे थे. ऐसे में चंडीगढ़ के जुलर स्टोर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सेक्टर-17 स्थित ज्वेलर शॉप के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल कीमत में उछाल देखा गया है. वहीं, आने वाले दिनों में इससे भी अधिक सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.
इसके साथ ही जब कीमत में उछाल आता है, तो मेकिंग चार्ज भी बढ़ जाते हैं. वहीं, इस समय फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के कारण खरीदारी नहीं हो पा रही है. ज्वेलर मैनेजर गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि 24 कैरट की बात की जाए तो इस समय 61200 के पास रेट पहुंच चुका है. मई महीने के अंत तक यह कीमतें 65000 के करीब तक जा सकती हैं. वहीं, जो ज्वेलरी हमारे यहां पर डिजाइन करके शोकेस में रखी जाती है उन पर किसी भी तरह का टैक्स नया नहीं लगाया जाता. वित्तीय सत्र कस्टम ड्यूटी 1% तक बढ़ोतरी की गई थी.