हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gold Price Hike: सोने के दाम 60 हजार के पार, लोगों ने कम की गहनों की खरीदारी - भारत में सोने के दाम

भारत में सोने के दाम 60,000 प्रति 10 ग्राम के पार हो गए हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. चंडीगढ़ में किया है सोना और चांदी की किमत? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Gold price in chandigarh)

Gold price in chandigarh
सोने के दाम 60 हजार के पार

By

Published : Mar 20, 2023, 8:40 PM IST

चंडीगढ़ में सोने के दाम.

चंडीगढ़:देशभर में सोमवार को सोने के दाम 61,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गए हैं. वित्तीय स्थिरता जोखिमों के बावजूद यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के बाद बैंकिंग संकट के बारे में चिंता जारी है. अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट के बाद एक साल से अधिक समय में पहली बार सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चढ़ गया. कई क्षेत्रीय अमेरिकी ऋणदाताओं के धराशायी होने के बाद बुलियन पिछले सप्ताह 6.5% बढ़ गया. वहीं, हफ्ते की शुरुआत में सोमवार में ही सोना 1,400 रुपये की तेजी के साथ 61,200 रुपये 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छू गया.

पिछले हफ्ते तक में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 1,860 रुपये की तेजी के साथ 69,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ऐसे में विदेशी बाजारों की बात की जाए तो सोना और चांदी तेजी के साथ कीमत 2,005 डॉलर प्रति यीएसडी और 22.55 डॉलर प्रति यीएसडी पर चल रहे थे. ऐसे में चंडीगढ़ के जुलर स्टोर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सेक्टर-17 स्थित ज्वेलर शॉप के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल कीमत में उछाल देखा गया है. वहीं, आने वाले दिनों में इससे भी अधिक ‌सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.

इसके साथ ही जब कीमत में उछाल आता है, तो मेकिंग चार्ज भी बढ़ जाते हैं. वहीं, इस समय फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के कारण खरीदारी नहीं हो पा रही है. ज्वेलर मैनेजर गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि 24 कैरट की बात की जाए तो इस समय 61200 के पास रेट पहुंच चुका है. मई महीने के अंत तक यह कीमतें 65000 के करीब तक जा सकती हैं. वहीं, जो ज्वेलरी हमारे यहां पर डिजाइन करके शोकेस में रखी जाती है उन पर किसी भी तरह का टैक्स नया नहीं लगाया जाता. वित्तीय सत्र कस्टम ड्यूटी 1% तक बढ़ोतरी की गई थी.

ऐसे में हमारे गहनों का भी रेट एक परसेंट बढ़ हो जाएगी. ऐसे में अगर कोई इन्वेस्ट करना चाहता है तो उनके लिए सिक्कों पर इन्वेस्ट करना सही रहेगा. वहीं, गहनों की बात करें तो समय के साथ उसकी कीमत कम हो जाती है. एक अन्य ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया कि सोने चांदी कीमतों में बढ़ोतरी विश्व स्तर पर हो रहे आपसी युद्ध को माना जा सकता है.

वहीं, विश्व की मार्केट भी इसकी बड़ी जिम्मेदारी हैं. 1 अप्रैल को बदलते हुए नियमों के साथ देखा जा सकता है कि कस्टम ड्यूटी में क्या नए नियम शामिल किए जाते हैं. वहीं, हीरे की कीमतों की बात करें तो पिछले 6 महीनों में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में हीरों के बाजार में 20 से 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बाजार में डी कैटेगरी से लेकर जेड कैटेगरी तक के हीरे जो अलग अलग रंग में पाए जाते हैं सबके भाव बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में ये उपाय करने होगी धन वर्षा, घर में आएगी सुख-समृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details