चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा आज अपना 24वां जन्मदिन (Happy Birthday Neeraj Chopra) मना रहे हैं. नीरज चोपड़ा के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई (Manohar Lal wished Neeraj Chopra) दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा 'बेहद शानदार एथलीट, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता, 'खेल रत्न' से सम्मानित, हरियाणा के लाल @Neeraj_chopra1 जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। अपने Javelin throw प्रदर्शन से आपने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है, आप हमेशा खुश रहें, चिरंजीवी हो, यही मंगलकामना करता हूँ।'
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं दी हैं. रणजीत चौटाला ने ट्वीट में लिखा 'बेहद शानदार एथलीट, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता, 'खेल रत्न' से सम्मानित, हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। अपने Javelin throw प्रदर्शन से आपने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है, आप हमेशा खुश रहें, चिरंजीवी हो, यही मंगलकामना करता हूँ।'
बता दें कि इसी साल टोक्यो ओलंपिक की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत के एक छोटे से गांव खंडार के किसान परिवार में हुआ. उनके पिता सतीश कुमार किसान हैं और उनकी मां सरोज देवी गृहिणी हैं. गोल्ड मेडल जीत ओलंपिक इतिहास के एथलीट में 121 का सूखा खत्म करने वाले नीरज चोपड़ा को हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था.