चंडीगढ़: गोहाना पुलिस हत्याकांड में आरोपी युवतियों के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. आरोपी युवतियों के परिजनों ने पुलिस हिरासत दुष्कर्म करने और प्राइवेट पार्टस में डंडे और बोतल डाल कर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.
इस याचिका में परिजनों ने शिकायत की है कि दोनों लड़कियों के साथ लगभग एक दर्जन पुलिस वालों ने दुष्कर्म किया और मारपीट की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के साथ मारपीट करने के बाद उनके घाव पर शराब डाली गई. याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से मांग की है कि वह इन लड़कियों को तुरंत अपनी निगरानी में उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश दे. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
क्या है मामला?
इसी साल जुलाई के महीने में गोहाना के बुटाना रोड पर देर रात एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही विरेंद्र सिंह दोनों ही बुटाना चौकी से गश्त पर निकले थे. हरियाली चौक पहुंचने पर दोनों ने कुछ युवक और दो युवतियों को शराब पीते आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसके बाद पुसिसकर्मियों ने सभी को थाने चलने के लिए कहा. इस दौरान अमित ने दोनों पुलिसकर्मियों को पैसे देकर मामला शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मी नहीं माने तो अमित ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.