चंडीगढ़ः भारतीय विमानन कंपनी गो एयर चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चार नई फ्लाइट्स शुरू करने जा रहा है. गो एयर विमान कंपनी ने चंडीगढ़-दिल्ली और चंडीगढ़-अहमदाबाद के बीच ये नई फ्लाइट्स शुरू की हैं. कंपनी ने चंडीगढ़-दिल्ली और अहमदाबाद-चंडीगढ़ के बीच की दो-दो फ्लाइट्स का इजाफा किया है.
फ्लाइट का समय और किराया
गो एयर की फ्लाइट संख्या जी8 184 दिल्ली से सुबह 9:50 बजे पर उड़ान भरेगी जोकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुबह 11:10 बजे लैंड करेगी. जबकि फ्लाइट संख्या जी8 164 चंडीगढ़ से रात 10:50 पर उड़ान भरेगी जोकि आधी रात 12:20 बजे पर दिल्ली पहुंचेगी. ये फ्लाइट्स रविवार के अतिरिक्त रोजाना संचालित होगी जिसका किराया 1707 रुपये से शुरू होगा.
ये भी पढ़ेंःईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि