हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

न्यू क्रिमिनल लॉ को लेकर भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कही ये बात - पंजाब यूनिवर्सिटी में ग्लोबल एलुमनी मीट

पंजाब यूनिवर्सिटी में चौथे ग्लोबल एलुमनी मीट 2023 में पहुंची देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि पहले के मुकाबले आजकल की पढ़ाई आसान भी है और मुश्किल भी हो गई है. अब पढ़ने के लिए ज्यादा साधन है. इसके साथ ही उन्होंने न्यू क्रिमिनल लॉ पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. (Kiran Bedi on new criminal law Global Alumni Meet 2023 Punjab University)

Kiran Bedi on new criminal law
पंजाब यूनिवर्सिटी में चौथे ग्लोबल एलुमनी मीट 2023 में किरण बेदी.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 12:07 PM IST

किरण बेदी.

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में चौथे ग्लोबल एलुमनी मीट 2023 में देश के उपराष्ट्रपति एवं पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीप धनखड़ भी शिरकत करने पहुंचे. इस एलुमनी मीट में देश की पहली आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी के साथ-साथ कई स्कॉलर और यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और अधिकारी भी पहुंचे. ग्लोबल मीट में देश की बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पूर्व बैच के सभी विद्यार्थी एक छत के नीचे इकट्ठा हुए. वहीं, देश की पहली महिला आईपीएस रह चुकीं किरण बेदी ने अपने समय के सभी पुरानी यादें साझा की.

पंजाब यूनिवर्सिटी में ग्लोबल एलुमनी मीट 2023 में किरण बेदी: इस खास मौके पर भारत पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि यह यूनिवर्सिटी उनके लिए हमेशा खास रही है, क्योंकि उनके आईपीएस बनने के पीछे इस यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा हाथ रहा है. पहले के समय हम सभी को जो शिक्षक पढ़ाते थे, वह आज तक हमारे जीवन में उपयोग होता है. भले ही आज के शिक्षक क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं, लेकिन पहले के समय में जो पढ़ाया जाता था, वह उम्र भर याद रहने वाली तरीकों से पढ़ाया जाता था. उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में रहते हुए दो स्कॉलरशिप से नवाजा गया था.

न्यू क्रिमिनल लॉ पर किरण बेदी की प्रतिक्रिया: इसके अलावा न्यू क्रिमिनल लॉ पर किरण बेदी ने कहा कि अभी इस बारे में विस्तार से पढ़ना है. अगर ये लॉ पुलिस को इफेक्टिव बनाती है, पुलिस की तरफ रिस्पेक्ट (सम्मान) बढ़ाती है और क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को तंदरुस्त करती है, इससे एविडेंस कलेक्शन में आसानी होती है और एविडेंस को ज्यादा भरोसेमंद बनाती है साथ ही पनिशमेंट को ज्यादा सर्टेंटी (निश्चित) देती है तो मेरे ख्याल से बहुत बढ़िया है. इसके अलावा उन्होंने आधुनिक पढ़ाई पर कहा कि अब की पढ़ाई आसान भी है और मुश्किल भी हो गई है. अब पढ़ने के लिए ज्यादा साधन है.

पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्लोबल एलुमनी मीट में देश के उपराष्ट्रपति का संदेश: पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्लोबल एलुमनी मीट में देश के उपराष्ट्रपति और पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. उन्हें हाथों से बनाई हुई पोर्ट्रेट और गोल्डन टेंपल के सिंबल से स्वागत किया गया. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने ग्लोबल एलुमनी मीट में आए सभी एलुमनी का स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी का इस संस्थान में दिए गए योगदान को लेकर प्रशंसा भी की.

पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित: इस मौके पर अरुण गुप्ता द्वारा जो पंजाब यूनिवर्सिटी के 1966 बैच के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने विभाग के विकास के लिए 3.5 करोड़ रुपए की राशि दान की. इस मौके पर पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रतिष्ठ पूर्व छात्रों को शानदार पूर्व छात्र पुरस्कार 2023 से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें:नए साल में 3 जनवरी को होगी हरियाणा कैबिनेट की बड़ी बैठक, कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर, पेंशन लाभार्थियों को भी मिल सकता है फायदा

ये भी पढ़ें:पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा को मिलेगी हिस्सेदारी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details