चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में चौथे ग्लोबल एलुमनी मीट 2023 में देश के उपराष्ट्रपति एवं पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीप धनखड़ भी शिरकत करने पहुंचे. इस एलुमनी मीट में देश की पहली आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी के साथ-साथ कई स्कॉलर और यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और अधिकारी भी पहुंचे. ग्लोबल मीट में देश की बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पूर्व बैच के सभी विद्यार्थी एक छत के नीचे इकट्ठा हुए. वहीं, देश की पहली महिला आईपीएस रह चुकीं किरण बेदी ने अपने समय के सभी पुरानी यादें साझा की.
पंजाब यूनिवर्सिटी में ग्लोबल एलुमनी मीट 2023 में किरण बेदी: इस खास मौके पर भारत पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि यह यूनिवर्सिटी उनके लिए हमेशा खास रही है, क्योंकि उनके आईपीएस बनने के पीछे इस यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा हाथ रहा है. पहले के समय हम सभी को जो शिक्षक पढ़ाते थे, वह आज तक हमारे जीवन में उपयोग होता है. भले ही आज के शिक्षक क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं, लेकिन पहले के समय में जो पढ़ाया जाता था, वह उम्र भर याद रहने वाली तरीकों से पढ़ाया जाता था. उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में रहते हुए दो स्कॉलरशिप से नवाजा गया था.
न्यू क्रिमिनल लॉ पर किरण बेदी की प्रतिक्रिया: इसके अलावा न्यू क्रिमिनल लॉ पर किरण बेदी ने कहा कि अभी इस बारे में विस्तार से पढ़ना है. अगर ये लॉ पुलिस को इफेक्टिव बनाती है, पुलिस की तरफ रिस्पेक्ट (सम्मान) बढ़ाती है और क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को तंदरुस्त करती है, इससे एविडेंस कलेक्शन में आसानी होती है और एविडेंस को ज्यादा भरोसेमंद बनाती है साथ ही पनिशमेंट को ज्यादा सर्टेंटी (निश्चित) देती है तो मेरे ख्याल से बहुत बढ़िया है. इसके अलावा उन्होंने आधुनिक पढ़ाई पर कहा कि अब की पढ़ाई आसान भी है और मुश्किल भी हो गई है. अब पढ़ने के लिए ज्यादा साधन है.