चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ के डड्डू माजरा इलाके के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्राएं बीच सड़क पर झगड़ती हुई दिख रही हैं.
छात्राओं के बीच हुई मारपीट, देखें वीडियो वहीं स्कूल के ही कुछ छात्रों ने सड़क पर लड़ रही इन छात्राओं का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर 9वीं और 10वीं कक्षा की छात्राओं के बीच ये झगड़ा हुआ था.
ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि राहगिरों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और लड़कियों को छुड़वाना पड़ा. अब ये छात्राएं आपस में क्यों लड़ी, इसका पता नहीं चल पाया है. स्कूल प्रशासन इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर रहा है. स्थानीय लोग भी इस बारे में कुछ कहने से बच रहे हैं.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उनके पास इसको लेकर कोई शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत देता है तो पुलिस इस मामले की जांच करेगी.